टिहरी में समिति के गठन के बाद पेयजल संकट के विरोध में पांच दिन से जारी जनांदोलन खत्म

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 12, 2025

ऋषिकेश से सटी टिहरी जिले की नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में 33 करोड़ रुपये की लागत से बनी पेयजल योजना के बावजूद भरपूर पट्टी के 23 गांवों में पेयजल संकट के विरोध में पिछले पांच दिनों से जारी जनांदोलन प्रशासन द्वारा जांच समिति गठित किए जाने के बाद शुक्रवार को समाप्त हो गया।

‘जल जीवन मिशन’ के तहत ‘हर घर जल पेयजल परियोजना’ से पानी नहीं मिलने के विरोध में ग्रामीण ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर कौड़ियाला से 13 किलोमीटर दूर ‘जीरो बैंड’ पर आंदोलन कर रहे थे।

भरपूर पट्टी की ग्राम सभा कुर्ण की निवर्तमान ग्राम प्रधान व उत्तराखंड ग्राम प्रधान संगठन की प्रदेश प्रवक्ता पुष्पा रावत ने यहां बताया कि टिहरी जिला प्रशासन ने उक्त पेयजल परियोजना के दायरे में आने वाले क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की स्थिति जानने के लिए एक जांच समिति गठित कर दी है जिसके बाद जनांदोलन समाप्त हो गया है।

इस समिति में शामिल रावत ने बताया कि कीर्तिनगर की उपजिलाधिकारी सौम्या गर्बयाल की अध्यक्षता में गठित इस छह सदस्यीय समिति की पहली बैठक 17 अप्रैल को होगी।

इस समिति में देवप्रयाग में जल निगम के अपर सहायक अभियंता पवन पायल और देवप्रयाग में जलसंस्थान के कनिष्ठ अभियंता अमित रतूड़ी को भी शामिल किया गया है।

रावत ने बताया कि बैठक के बाद समिति स्थलीय निरीक्षण करेगी और उसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि अगर पेयजल संकट का समाधान नहीं हुआ तो जनांदोलन को फिर शुरू किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Shahjahanpur में रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार पांच लोगों की मौत

वाजपेयी का कार्य और नेतृत्व राष्ट्र के विकास के लिए पथ-प्रदर्शक बना रहेगा: मोदी

Karnataka में नेतृत्व परिवर्तन के बारे में कांग्रेस के भीतर या कहीं भी कोई अटकलें नहीं: Shivakumar

Jammu and Kashmir Police ने मादक पदार्थ तस्कर की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की