सारा अली खान के बाद किराया आडवाणी को बाहों में लेकर घूमते दिखें कार्तिक आर्यन, देखें वीडियो

By रेनू तिवारी | Feb 28, 2020

 बॉलीवुड के क्यूट बॉय कार्तिक आर्यन फिल्म लव आज कल 2 के बाद अपनी अगली 'भूल भुलैया 2' की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म 'भूल भुलैया 2' के सेट ने कार्तिक आर्यन का एक बेहद रोमांटिक वीडियो लीक हुआ है। इस वीडियो में कार्तिक के साथ कियारा आडवाणी भी दिखाई दे रही हैं। वीडियो में कार्तिक, कियारा को अपनी बाहों में उठा कर घुमा रहे हैं। दोनों के बीच की केमिस्ट्री काफी अच्छी लग रही है। कहा जा रहा है कि 'भूल भुलैया 2' के सेट की ये लीक वीडियो एक गाने के शूट की है। ये गाना कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी पर फिल्माया गया है।

इसे भी पढ़ें: Video! देखें ''आशिक बनाया'' फेम तनुश्री दत्ता की चिट्टियां कलाइयां पर धमाकेदार परफॉर्मेंस

ये वीडियो लीक होने ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। कार्तिक और किराया की जोड़ी लोगों को पसंद आ रही हैं। कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने अब तक जितनी एक्ट्रेस के साथ काम किया है सबसे साथ उनकी जोड़ी को पसंद किया गया है। इस समय कहा जाए तो कार्तिक आर्यन के सितारे बुलंदी पर है। कार्तिक एक के बाद एक हिट फिल्में दे रहे हैं। ये सभी फिल्में ऐसी हैं जिन्हें देखने के लिए ज्यादा दिमाग भी नहीं लगाना पड़ता और हंसी भी आती है। 

इसे भी पढ़ें: अनिल कपूर ने इस वजह से दी थी जान से प्यारी अपनी मूंछों की कुर्बानी, बहुत खुश हुए थे यश चोपड़ा

 

 

आपको बता दें कार्तिक आर्यन के पास इस समय काफी नये प्रोजेक्ट है, जिनकी शूटिंग में वह काफी बिजी है। हाल ही में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान का ब्रेकअप भी हुआ है। दोनो साथ में इम्तिआज अली की फिल्म लव आज कल 2 में नजर आये थे। दोनों की रियल लाइफ जोड़ी को लोगों ने रील पर पसंद किया था।

 

प्रमुख खबरें

ईरान में हत्या से ठीक पहले हमास प्रमुख हानियेह से मिले थे गडकरी, मंत्री का चौंकाने वाला बयान

सुशासन दिवस पर अटल जी को शीर्ष नेतृत्व का नमन, राष्ट्रपति-पीएम ने दी श्रद्धांजलि

Karnataka: चित्रदुर्ग में लॉरी से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 12 लोगों की मौत, CM और Dy CM ने जताया दुख

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार