अमेरिका में प्रवेश करने वाले मैक्सिको आव्रजक की संख्या में आई कमी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 18, 2019

कियूदाद हिदाल्गो। मैक्सिको के रास्ते अवैध तरीके से अमेरिका में प्रवेश करने वाले आव्रजकों के खिलाफ कार्रवाई के सकारात्मक नतीजे मिल रहे हैं। मैक्सिको द्वारा सीमाओं पर 6,000 नेशनल गार्ड्स की तैनाती के बाद अमेरिकी सीमा तक पहुंचने वाले आव्रजकों की संख्या में एक तिहाई से भी ज्यादा की कमी आयी है।

इसे भी पढ़ें: कड़ी धूप के कारण निर्धारित समय से 45 मिनट पहले शुरू होगा FIH series finals

मैक्सिको के एक अधिकारी ने पहचान गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि तीन सप्ताह पहले तक रोजाना अमेरिकी सीमा पर 4,200 आव्रजक पहुंच रहे थे, लेकिन कार्रवाई के बाद अब रोज महज 2,600 लोग पहुंच रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: मेक्सिको में अंतरराष्ट्रीय धार्मिक संगठन के नेता को यौन अपराध के आरोप में किया गिरफ्तार

 

मैक्सिको की सरकार ने सोमवार को कहा कि वह 6,000 नेशनल गार्ड्स को उत्तरी और अन्य सीमाओं पर तैनात करेगा। इससे पहले सरकार लगातार कह रही थी कि इन सुरक्षा बलों को दक्षिणी सीमा पर तैनात किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

स्त्री-पुरूष समानता वाले संगठनों के प्रति महिला कर्मचारी अधिक वफादारः Report

Hajipur Lok Sabha Election 2024: पिता के गढ़ में जीत पाएंगे चिराग पासवान, राजद के शिवचंद्र राम से है मुकाबला

मयंक यादव का साथ नहीं छोड़ रही बुरी किस्मत! टी20 वर्ल्ड कप के लिए टिकट कटने से पहले ही बिगड़ गया खेल

NDA से हटने के बाद अकाली दल के पीछे पड़ी केंद्रीय एजेंसियां, सुखबीर बादल ने लगाया बड़ा आरोप