इंग्लैंड पर जीत के बाद Rashid Khan ने फैंस का जताया आभार, कहा- दिल्ली सच में दिल वालों की है

By अंकित सिंह | Oct 16, 2023

अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने रविवार को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में गत चैंपियन इंग्लैंड पर शानदार जीत के दौरान अपनी टीम को मिले समर्थन पर आभार व्यक्त की। आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के इतिहास में सबसे बड़ा उलटफेर देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी और अफगानिस्तान के लिए समर्थन अभूतपूर्व संख्या में था। अंडरडॉग माने जाने के बावजूद, अफगानिस्तान ने विश्व कप 2019 चैंपियन के खिलाफ उच्च जोखिम वाले खेल के लिए जोश दिखाया। उन्हें रहमानुल्लाह गुरबाज़ की 80 रनों की प्रभावशाली पारी और मध्य क्रम में इकराम अलिखिल के ठोस अर्धशतक से 285 का प्रतिस्पर्धी कुल स्कोर बनाने में मदद मिली। 

 

इसे भी पढ़ें: मुजीब उर रहमान से लिपटकर रोया अफगानिस्तान का नन्हा फैन, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो


राशिद खान ने एक्स पर साझा करते हुए कहा कि दिल्ली सच में दिल वालों की है। स्टेडियम में मौजूद सभी प्रशंसकों को बहुत-बहुत धन्यवाद, जिन्होंने हमारा समर्थन किया और पूरे खेल के दौरान हमें आगे बनाए रखा। और दुनिया भर में हमारे सभी समर्थकों को, आपके प्यार के लिए धन्यवाद। यह पहली बार नहीं है जब इंग्लैंड को आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप में अपेक्षाकृत कमजोर टीम से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के पिछले संस्करणों में उन्हें जिम्बाब्वे, बांग्लादेश और आयरलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है।

 

इसे भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 में भारत की दूसरी बेहतरीन जीत, अफगानिस्तान टीम को 8 विकेट से रौंदा



लामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज के 57 गेंद में 80 रन के बाद मुजीबुर रहमान की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर अफगानिस्तान ने इस विश्व कप का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए रविवार को गत चैम्पियन इंग्लैंड को 69 रन से हरा दिया। लंबे समय तक युद्ध की विभीषिका झेलने और राहत शिविरों के अलावा अपने ‘दूसरे घर’ भारत में क्रिकेट का ककहरा सीखने वाले अफगान खिलाड़ियों ने अपने क्रिकेट इतिहास का सबसे सुनहरा पन्ना लिख डाला और उसके साक्षी रहे अरूण जेटली स्टेडियम पर उनकी हौसलाअफजाई करने पहुंचे 25000 से अधिक दर्शक।

प्रमुख खबरें

साल का आखिरी दिन, मूलांक 1 वाले मालामाल, मूलांक 5 की यात्रा पक्की, जानें आपना भविष्य

Bangladesh में हिंदुओं पर बढ़ती हिंसा, केंद्र की चुप्पी पर उठे सवाल, कड़ा संदेश जरूरी

जापान को पछाड़ भारत बना चौथी आर्थिक शक्ति, Rahul के dead economy वाले बयान पर BJP का पलटवार

Ram Lalla Pran Pratishtha की दूसरी वर्षगांठ: PM Modi बोले - यह हमारी आस्था का दिव्य उत्सव