वर्ल्ड कप 2023 में भारत की दूसरी बेहतरीन जीत, अफगानिस्तान टीम को 8 विकेट से रौंदा

भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली है। बुधवार को भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से मात दी है। इस मुकाबले में रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली है। बुधवार को भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से मात दी है। इससे पहले भारत ने अपने पहले मुकाबले में 5 बार की चैंपियंस टीम ऑस्ट्रेलिया को 65 विकेट से मात दी थी।
वहीं दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए भारत बनाम अफगानिस्तान मुकाबले में अफगान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए। जिसके जवाब में भारत ने महज 2 विकेट के नुकसान पर 35 ओवर में टारगेट को चेज कर लिया। इस दौरान भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 16 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 131 रनों की पारी खेली। मैच के बाद रोहित शर्मा को 'मैन ऑफ द मैच' से नवाजा गया।
भारत को पहला झटका ईशान के रूप में 19वें ओवर में लगा। उन्हें राशिद खान ने इब्राहिम जादरान के हाथों कैच आउट कराया। वहीं राशिद ने 26वें ओवर में रोहित को बोल्ड किया। रोहित ने विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 49 रन की पार्टनरशिप पूरी की। इसके बाद कोहली और श्रेयस अय्यर ने 68 रन की अटूटू साझेदारी की। कोहली 56 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 55 रन बनाकर नाबाद रहे। अय्यर ने भी 23 गेंदों में 25 रन बनाए।Captain Rohit Sharma is adjudged the Player of the Match for his scintillating record-breaking century in the chase 🔝#TeamIndia register a compelling 8⃣-wicket victory over Afghanistan 👏👏
— BCCI (@BCCI) October 11, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/f29c30au8u#CWC23 | #INDvAFG | #MeninBlue pic.twitter.com/tlTLOk2xrF
वहीं अफगानिस्तान टीम की ओर से कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने सबसे ज्यादा 80 रनों की पारी खेली। बता दें कि, अफगान टीम की तरफ से रहमनुल्लाह और इब्राहि ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। लेकिन सातवें ओवर में बुमराह ने इस साझेदारी को तोड़ते हुए इब्राहिम जादरान (22) को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने रहमनुल्लाह गुरबाज को आउट किया। गुरबाज ने इस दौरान 28 गेंदों में 21 रन बनाए। शार्दुल ठाकुर ने रहमत शाह को एलबीडब्ल्यू किया। हशमतुल्लाह शाहिदी और अजमतुल्ला उमरजई के बीच चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी जरूर बनी। उमरजई 69 गेंदों में 62 रन बनाकर आउट हुए। जबकि हशमतुल्लाह शाहिद को कुलदीप यादव ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट जसप्रीत बुमराह ने छटके। हार्दिक पांड्या ने 43 रन देकर दो विकेट चटकाए। तो शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिया।2⃣ in 2⃣ for #TeamIndia! 🇮🇳
— BCCI (@BCCI) October 11, 2023
Virat Kohli with the winning runs as India chase down the target with 15 overs to spare 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/f29c30au8u#CWC23 | #TeamIndia | #INDvAFG | #MeninBlue pic.twitter.com/ZrmSTSxA4H
अन्य न्यूज़











