Reliance AGM: AI, क्लीन एनर्जी और जीनोमिक्स भारत के लिए खोलेंगे 'स्वर्ण युग' के द्वार, मुकेश अंबानी ने की घोषणा

By अभिनय आकाश | Aug 29, 2025

अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की 48वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) को संबोधित करते हुए कहा कि जियो अब विदेशों में कारोबार विस्तार करने के साथ अपनी खुद की कृत्रिम मेधा (एआई) प्रौद्योगिकी भी विकसित करेगी। अंबानी ने कहा कि जियो अपना आईपीओ लाने के लिए सभी जरूरी तैयारियां कर रही है। हम 2026 की पहली छमाही तक जियो को सूचीबद्ध करने का लक्ष्य रख रहे हैं, बशर्ते सभी मंजूरियां मिल जाएं। यह साबित करेगा कि जियो भी वैश्विक कंपनियों के बराबर मूल्य सृजित करने की क्षमता रखती है। अंबानी ने यह भी बताया कि जियो के उपभोक्ताओं की संख्या अब 50 करोड़ से अधिक हो चुकी है। 

इसे भी पढ़ें: एक हथिनी ने हिला दी अंबानी की दुनिया, क्यों लोग करने लगे Jio का बायकाट?

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को रिलायंस इंटेलिजेंस के शुभारंभ की घोषणा की, जिसमें भारत की अगली पीढ़ी की एआई अवसंरचना होगी। आरआईएल के अध्यक्ष ने कहा कि रिलायंस इंटेलिजेंस गीगावाट-स्तरीय एआई-रेडी डेटा सेंटर बनाएगी, जो हरित ऊर्जा से संचालित होंगे। कंपनी गुजरात के जामनगर में डेटा सेंटर के निर्माण पर पहले ही काम शुरू कर चुकी है। मुकेश अंबानी ने 48वीं वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा रिलायंस इंटेलिजेंस नामक रिलायंस की एक नई पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के गठन की घोषणा करते हुए मुझे बेहद खुशी और सम्मान का अनुभव हो रहा है। इस नई कंपनी की परिकल्पना चार स्पष्ट उद्देश्यों के साथ की गई है। पहला, भारत में अगली पीढ़ी के एआई इंफ्रास्ट्रक्चर को स्थापित करना।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत