AICC ने अपनी छात्र शाखा एनएसयूआई के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की नियुक्ति की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 29, 2024

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने कांग्रेस की छात्र शाखा ‘नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया’ (एनएसयूआई) के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बृहस्पतिवार को नियुक्ति की।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने एनएसयूआई के आठ महासचिव और 48 सचिव की नियुक्ति की। ये नियुक्तियां पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मंजूरी के बाद की गईं।

महासचिव पद पर नियुक्त किए गए लोगों में अहराज मुल्ला, अंकुश भटनागर, बी अनुलेखा, चुनू सिंह, कुणाल सहरावत, कबीर अहमद, नागेश करियप्पा और रोहित राणा शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

BSF ने नकारा बांग्लादेशी पुलिस का दावा, घुसपैठ की खबरों को बताया झूठ

दिल्ली-एनसीआर में दम घुट रहा! Google Maps देगा रियल-टाइम AQI की जानकारी, बाहर निकलने से पहले जान लें

Manickam Tagore का विवादित बयान, RSS की तुलना अल-कायदा से की

Bangladesh में जारी हिंसा के बीच अंतरिम सरकार पर Sheikh Hasina का बड़ा हमला, जानें क्या कहा?