AIFF सुपर लीग नहीं खेलने पर आई-लीग क्लबों पर लग सकता है जुर्माना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 03, 2019

नयी दिल्ली।अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) सुपर कप में हिस्सा नहीं लेने के लिए आईलीग क्लबों पर जुर्माना लगा सकता है।एआईएफएफ के विश्वस्त सूत्रों के अनुसार सुपर कप से हटने के लिए सात आईलीग क्लबों मोहन बागान, ईस्ट बंगाल, मिनर्वा एफसी, चर्चिल ब्रदर्स, आइजोल एफसी, गोकुलम एफसी और नेरोका एफसी के खिलाफ ‘मजबूत मामला’ बनाया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: चेन्नई बनाम मिनरवा खेल पर संदेह के बाद एआईएफएफ ने जांच का आदेश दिया

 

एआईएफएफ को इन क्लबों के हटने के कारण वित्तीय नुकसान उठाना पड़ा था। क्लबों का कहना था कि देश में खेल की सर्वोच्च संचालन संस्था उनके साथ अनुचित बर्ताव कर रही है।एक विश्वसनीय सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘‘मजबूत मामला बनाया जा रहा है और इसे लीग और अनुशासन समिति की बैठक के समक्ष 13 अप्रैल को रखा जाएगा। महासंघ नियमों के अनुसार चलेगा।’’

 

इसे भी पढ़ें: AIFF-DSA विवाद के कारण दिल्ली में नहीं होंगे संतोष ट्राफी के मैच

 

ये क्लब सुपर कप क्वालीफिकेशन शुरू होने से तीन दिन पहले टूर्नामेंट से हट गए थे।सुपर कप के नियम 10 .4 के अनुसार क्लबों को भारी जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है।

 

 

प्रमुख खबरें

मुझे लगा कि मैं थोड़ा आराम कर सकता हूं..., शाहरुख खान इस महीने से अगले प्रोजेक्ट की शूटिंग कर सकते हैं शुरू

बंगाल के राज्यपाल के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत, SIT ने राजभवन के 4 स्टाफ को किया तलब

शेखर सुमन ने कहा, बेटे आयुष की मौत के बाद उन्होंनेघर से हर धार्मिक मूर्ति को बाहर फेंक दिया

शादी में आमिर खान और एक्स वाइफ रीना दत्ता ने हाथ पकड़कर किया रोमांटिक डांस, बेटी इरा को कसकर गले लगाया, Watch Video