AIFF ने आई लीग से जुड़ने के इच्छुक तीन क्लबों से मांगा स्पष्टीकरण

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 01, 2020

नयी दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने शुक्रवार को उन तीन संभावित क्लबों से और स्पष्टीकरण मांगा है जिन्होंने 2020-21 सत्र से आई लीग से जुड़ने के लिये बोली लगायी है। एआईएफएफ ने ऐसा करने के लिये तीन क्लबों को पांच अगस्त तक का समय दिया है। राजधानी के सुदेवा एफसी, शिलांग के रिनतिह एससी और विशाखापत्तनम के श्रीनिधि एफसी ने आई लीग का हिस्सा बनने के लिये अपनी बोलियां सौंपी है। मोहन बागान के इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) चैम्पियन एटीके से विलय के बाद खाली हुए स्थान को भरने के लिये एआईएफएफ ने इच्छुक पक्षों को आमंत्रित किया था।

इसे भी पढ़ें: पहली बार बिना दर्शकों के खेला जाएगा एफए कप का फाइनल मुकाबला, नस्लवाद के खिलाफ घुटने के बल बैठेंगे खिलाड़ी

एआईएफएफ ने बयान में कहा, ‘‘तीन बोली लगाने वाले पक्षों के दस्तावेजों और प्रस्तुतिकरण को देखने के बाद समिति ने पांच अगस्त तक और स्पष्टीकरण मांगा है। दस्तावेजों का मूल्यांकन करने के बाद अंतिम फैसला लिया जायेगा।

प्रमुख खबरें

Rajasthan: पुष्कर घूमने आये विदेशी पर्यटक की उपचार के दौरान मौत

Amit Shah मेरे खिलाफ चुनाव लड़ें, अगर हार गया तो राजनीति छोड़ दूंगा : Abhishek Banerjee

अदालत ने जेल में बंद पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की जमानत याचिका खारिज की

Chinese Astronauts छह महीने तक अंतरिक्ष में रहने के बाद धरती पर लौटे