क्राउडफंडिंग अभियान से 70 लाख रुपए जुटाने में मिली मदद: आतिशी मार्लेना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 07, 2019

नयी दिल्ली। पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से आप उम्मीदवार आतिशी मार्लेना ने अपने लोकसभा चुनाव के लिए ‘क्राउडफंडिंग’ अभियान शुरू करने के ठीक तीन महीने बाद कहा कि उन्होंने 70 लाख रुपये जुटाने का अपना लक्ष्य सोमवार को पूरा कर लिया। आतिशी ने कहा कि उनके इस अभियान को विभिन्न दलों के नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, अभिनेताओं और शिक्षाविदों से व्यापक समर्थन मिला है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली की अदालत ने गौतम गंभीर मामले में 13 मई के लिये आदेश सुरक्षित रखा

आप की ओर जारी एक बयान में कहा गया कि समर्थन करने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री यशवंत सिन्हा, अभिनेता जावेद जाफरी, गुल पनाग, विधायक जिग्नेश मेवाणी, करुणा नंदी, लेखक गिरीश कर्नाड शामिल हैं। मार्लेना ने अभियान का समर्थन करते हुए चुनाव के लिए 70 लाख रुपये जुटाने में पार्टी की मदद करने वालों को धन्यवाद दिया। ‘क्राउंड फंडिंग’ के तहत कोई उम्मीदवार या राजनीतिक दल अपना चुनावी खर्च को आम जनता से चंदा या योगदान के जरिये जुटाती है।

प्रमुख खबरें

राम मंदिर का फैसला पलट देंगे राहुल गांधी!, आचार्य प्रमोद कृष्णम का दावा- शाह बानो मामले की तरह...

कपड़ा निर्माता कंपनी Arvind Limited का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 104.42 करोड़ रुपये

एक हार और मुंबई इंडियंस IPL 2024 से बाहर, प्लेऑफ की राह है मुश्किल

Firozabad Lok Sabha Seat: कांच के शहर में किसकी होगी ठाठ, सपा के समक्ष गढ़ बचाने की चुनौती