वायुसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट सुरक्षित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 05, 2018

बागपत (उत्तर प्रदेश)। बागपत जिले के रंछाड़ गांव में शुक्रवार को वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि सुबह वायुसेना के इस बेहद हल्के विमान ने हिंडन वायुसेना अड्डा से उड़ान भरी थी। सुबह करीब पौने दस बजे विमान जब बड़ौत तहसील के रंछाड़ गांव के ऊपर से गुजर रहा था तभी वह विमान नीचे की ओर उतरने लगा, जिसे देख खेतों में काम कर रहे किसान जान बचाने के लिये इधर-उधर दौड़े। 

देखते-देखते विमान रंछाड़ में किसान आनंद शर्मा के खेत में गिर गया। उन्होंने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। विमान में बैठे दोनों पायलट दुर्घटना से पहले ही पैराशूट की मदद से बाहर आ गये।

 

उधर, मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी आर. कुमार ने बताया कि विमान में दो पायलट सवार थे। दोनों सुरक्षित हैं। विमान को भी ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गये। हिंडन वायुसेना के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

प्रमुख खबरें

Congress के अंदर Aurangzeb की आत्मा दाखिल हो गई है, Amethi में बोले Yogi Adityanath

Indore में पहली बार BJP और कांग्रेस समर्थित NOTA के बीच चुनावी भिड़ंत

Uttar Pradesh : Barabanki जिले में बुजुर्ग दंपति का शव मिला, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

Khalistani अलगाववादी Nijjar हत्या मामले में Canada में चौथा भारतीय नागरिक गिरफ्तार