By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 09, 2020
नयी दिल्ली। आलोक सिंह ने एअर इंडिया एक्सप्रेस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) का पदभार सोमवार को संभाल लिया। एअर इंडिया एक्सप्रेस ने एक बयान में कहा, ‘‘सिंह के पास हवाई यातायात और यात्रा क्षेत्र में तीन दशक का अनुभव है। वह एअर इंडिया, एलायंस एयर और खाड़ी देश स्थित एक राष्ट्रीय विमानन कंपनी में काम कर चुके हैं।’’
एअर इंडिया एक्सप्रेस, सार्वजनिक क्षेत्र की एअर इंडिया के पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है। इसका मुख्यालय कोच्चि में है। एअर इंडिया एक्सप्रेस की जिम्मेदारी संभालने से पहले सिंह दिल्ली में विमानन क्षेत्र की परामर्श कंपनी सीएपीए से जुड़े रहे हैं।