By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 19, 2025
एअर इंडिया एक्सप्रेस ने परिचालन कारणों का हवाला देते हुए 17 जून से 30 जून तक मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दुबई के लिए अपनी दो दैनिक उड़ानों में से एक उड़ान संख्या आईएक्स813 / आईएक्स814 को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया है।
एअर इंडिया एक्सप्रेस के इस निर्णय के कारण मंगलुरु-दुबई सेक्टर पर साप्ताहिक उड़ानों की संख्या 18 से घटकर 11 रह गई है। हालांकि इंडिगो ने दुबई के लिए अपनी निर्धारित चार साप्ताहिक उड़ानों में कोई बदलाव नहीं किया है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, उड़ानों में यह कटौती मुख्य रूप से जारी पश्चिम एशिया संकट के कारण इज़राइल, ईरान, इराक और जॉर्डन के ऊपर अनेक इलाकों में हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण हुई है।
हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण एअरलाइनों को सैकड़ों उड़ानें रद्द करने या उनका मार्ग बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा है। इससे यूरोप, एशिया और पश्चिम एशिया के बीच विमान संचालन पर काफी असर पड़ा है।