वायु प्रदूषण स्वास्थ्य आपातकाल की तरह, सरकार बनने पर स्वच्छ वायु कार्यक्रम को करेंगे मजबूत: राहुल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 03, 2019

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी की सरकार बनने पर वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए ‘राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम’ को और मजबूत किया जाएगा। उन्होंने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘ हम मानते हैं कि वायु प्रदूषण, राष्ट्रीय स्तर पर सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल की तरह है। 

इसे भी पढ़ें: झाड़ू को मिलेगा हाथ का साथ, दिल्ली में सीटों पर बनेगी बात!

केंद्र में सरकार बनाने के बाद, प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिये हम  राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम  को और भी मज़बूत करेंगे।’’ गौरतलब है कि कांग्रेस ने मंगलवार को जारी अपने चुनावी घोषणापत्र में भी वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए कारगर कदम उठाने और ‘राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम’ को मजबूत बनाने का वादा किया है। 

प्रमुख खबरें

Vari Energies को Gujarat में 400 मेगावाट मॉड्यूल की आपूर्ति का मिला ठेका

माहेश्वरी चौहान ने शॉटगन क्वालीफिकेशन में जीता Silver, भारत को दिलाया पेरिस ओलंपिक कोटा

SEBI ने बीएसई के लिए नियामक शुल्क पर नया निर्देश किया जारी

प्रधानमंत्री Sharif ने Bill Gates को बताया, पाकिस्तान पोलियो उन्मूलन के लिए कर रहा कड़ी मेहनत