Airtel के बाद Jio और वोडफोन-आइडिया भी हुए ठप, नेटवर्क डाउन से यूजर्स को होना पड़ा परेशान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 18, 2025

एयरटेल के बाद जियो और वोडाफोन-आइडिया के यूजर्स भी नेटवर्क प्रोब्लम के कारण परेशान रहे हैं। टेलीकॉम कंपनियों के यूजर्स सोशल मीडिया पोस्ट पर नेटवर्क डाउन होने की शिकायत कर रहे हैं। इस आउटेज के कारण कुछ यूजर्स को कॉलिंग तो कुछ यूजर्स को इंटरनेट एक्सेस करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। एयरटेल, जियो और वीआई के नेटवर्क में दिक्कत के कारण लोग बैंकिंग और दूसरी सेवाएं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।

Downdetector पोर्टल के मुताबिक शाम पांच बजे के बाद कई सारे जियो यूजर्स ने नेटवर्क में समस्या की रिपोर्ट की है। जियो के साथ-साथ वोडाफोन यूजर्स ने रिपोर्ट किया कि उन्हें कॉलिंग और इंटरनेट म्यूज करने में दिक्कत हो रही हैं हालांकि, जियो और वीआई के नेटवर्क इश्यू को कुछ ही यूजर्स ने रिपोर्ट किया है। ये संख्या एयरटेल जितनी बड़ी नहीं है। 

जियो और वीआई के यूजर्स ने नेटवर्क आउटेज डाउनडिडेक्टर पर रिपोर्ट की है। इससे पहले एयरटेल के नेटवर्क में ये दिक्कत देखने को मिली थी। एयरटेल की तरह ही जियो और वीआई के कुछ यूजर्स को सेवाएं इस्तेमाल करने में दिक्कत हो रही है।  

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत