Dhamaal 4: जल्द ही थिएटर्स में धूम मचाएंगी अजय देवगन की 'धमाल 4', जानें कब होगी रिलीज

By दिव्यांशी भदौरिया | Sep 06, 2025

बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर अजय देवगन अपनी एक्टिंग के चलते दर्शकों के दिलों पर हमेशा से राज करते आएं। अजय की ज्यादातर फिल्में थिएटर्स पर हिट साबित हुई है। बॉलीवुड की कॉमेडी फ्रेंचाइजी फिल्म 'धमाल' के तीन पार्ट आ चुके हैं। जिससे लोगों ने खूब प्यार दिया है। अब आपको बता दें कि इस फिल्म को चौथा पार्ट यानी 'धमाल 4' लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। धमाल मूवी के दीवानों के लिए खुशखबरी सामने आई हैं। दरअसल, अजय देवगन ने 'धमाल 4' का अनाउंसमेंट की है। एक्टर अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 'धमाल 4' फिल्म की रिलीज डेट बताई है। आइए आपको पूरी जानकारी बताते हैं।

कब सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'धमाल 4' 


बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम पर 'धमाल 4' की पूरी स्टारकास्ट के साथ तस्वीरें शेयर की है। कैप्शन में अजय ने लिखा है गैंग आप लोगों के लिए लेकर आया है आज की ताजा खबर। जो अब जल्द ही लूटने जा रहा है आपका दिल और दिमाग। धमाल 4 साल 2026 की ईद पर सिनेमाघरों में आएगी। इस पोस्ट को देखने बाद उनके फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। अजय की इस पोस्ट पर फैंस लुटा रहें प्यार। एक फैन ने लिखा है, 'इंतजार नहीं कर सकता।' एक फैन ने लिखा है, 'फिर से ब्लॉकबस्टर लोड हो रही है।' एक फैन ने लिखा है, 'ये वाली मूवीज जबरदस्त होने वाली है।' एक फैन लिखा है, 'आदि और मानव की जोड़ी सुपरहिट है।'


'धमाल 4' में नजर आएंगे ये स्टार्स


 धमाल 4 में अजय देवगन के साथ अरशद वारसी, जावेद जाफरी, रितेश देशमुख, रवि किशन, संजय मिश्रा, ईशा गुप्ता, संजीदा शेख, उपेंद्र लिमये, अंजलि आनंद नजर आएंगे। यह फिल्म इंद्र कुमार के डायरेक्शन में बन रही है। आपको बता दें कि इस फ्रेचाइजी का पहला पार्ट  'धमाल' साल 2007 में, दूसरा पार्ट 'डबल धमाल' साल 2011 में तीसरा पार्ट 'टोटल धमाल' साल 2019 में रिलीज हुआ था। अब साल 2026 में चौथा पार्ट 'धमाल 4' रिलीज होगी।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत