सचिन वाजे के पत्र में लगाए गए आरोपों का अजित पवार ने खंडन किया, बोले- मैं कभी नहीं मिला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 09, 2021

पुणे। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने बृहस्पतिवार को कहा कि निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे द्वारा एक पत्र में उनके खिलाफ लगाए गए आरोप पूरी तरह गलत हैं और वह न वाजे से कभी मिले हैं और न बात की है। पवार ने कहा कि चीजों को स्पष्ट करने के लिए आरोपों की जांच होनी चाहिए। पवार ने संवाददाताओं से कहा, “जब मैंने पत्र में अपना नाम देखा तो मुझे हंसी आई। मैं कभी वाजे से नहीं मिला और न कभी उससे बात की। सभी को मेरी कार्यशैली के बारे में जानकारी है… इसलिए आप जांच करवा लीजिये।” उन्होंने कहा कि पत्र में लगाए गए आरोप पूरी तरह गलत हैं। 

इसे भी पढ़ें: भाजपा नेता चंद्रकांत पाटिल का दावा, महाराष्ट्र के दो और मंत्री अगले 15 दिनों में देंगे इस्तीफा 

उन्होंने कहा, “जांच करवानी चाहिए जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।” वाजे ने अपने पत्र में दावा किया था कि दर्शन घोड़ावत नामक व्यक्ति उससे मिला था और उसने खुद को अजित पवार का “बेहद नजदीकी” व्यक्ति बताया था। वाजे के अनुसार घोड़ावत ने वाजे से गुटखा बेचने वालों से सौ करोड़ की उगाही करने को कहा।

प्रमुख खबरें

Khatron Ke Khiladi 14 | दो साल बाद Shilpa Shinde की चैनल से लड़ाई हुई खत्म, KKK 14 में शामिल होने को तैयार

तीन चरणों में ही 190 सीटें पार कर गए हैं मोदी, Amit Shah बोले- चुनाव बाद राहुल बाबा को निकालनी पड़ेगी कांग्रेस ढूंढो यात्रा

IPL 2024: संजू सैमसन के विवादित आउट पर कुमार संगकारा ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा?

घाटे में चल रही 2 कंपनियों के मर्जर का रिजल्ट 0 होगा, संजय निरुपम ने शरद पवार के कांग्रेस प्लान को लेकर साधा निशाना