अखिलेश यादव का पलटवार, कहा- उत्तर प्रदेश को योगी नहीं एक योग्य सरकार चाहिए

By निधि अविनाश | Oct 17, 2021

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर पलटवार करते हुए कहा कि, यूपी के विकास के लिए बीजेपी का हटना काफी ज्यादा जरूरी है। यूपी को योगी नहीं एक योग्य सरकार चाहिए। अखिलेश यादव ने रविवार को मीडिया को संबोधित किया।

इसे भी पढ़ें: दंगाइयों पर कड़ा रुख अपनाते हुए CM योगी बोले- अगर प्रदेश में दंगा किया तो 7 पीढ़ियां भरेंगी मुआवजा

उल्लेखनीय है कि, पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने पिछली सरकार यानि की अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा था कि, जब पर्व और त्योहार आते थे, जब कमाई करनी होती थी, जब आस्था का सम्मान करना होता था तब प्रदेश में कर्फ्यू लग जाता था, दंगे होते थे। पिछली सरकारों की फितरत दंगों में थी। वे दंगाइयों को आगे बढ़ाने का काम करते थे। 4.5 साल में UP में एक भी दंगा नहीं हुआ है।

प्रमुख खबरें

समुंदर का कातिल ऑक्टोपस, नौसेना के जिस INS वाघशीर सबमरीन में सवार हुईं सुप्रीम कमांडर वो कितनी घातक है?

चेन्नई एयरपोर्ट पर पल भर के लिए मची भगदड़, फैंस के बीच गिरे Thalapathy Vijay, वीडियो वायरल

Maharashtra Politics | परिवार साथ-साथ का नारा बुलंद! अजीत पवार ने शरद पवार के संग बनाई चुनावी रणनीति, पिंपरी-चिंचवड़ में होगा महा-मुकाबला

Market Update: रुपया शुरुआती कारोबार में पांच पैसे टूटकर 89.95 प्रति डॉलर पर