Filhaal 2 Song Out: अक्षय कुमार और नुपुर सेनन के प्यार का हुआ दर्दनाक अंत

By रेनू तिवारी | Jul 06, 2021

आख़िरकार फैंस का इंतज़ार ख़त्म हुआ, अक्षय कुमार ( Akshay Kumar new song Filhaal2)  और नुपुर सेनन का गाना फिल्हाल 2: मोहब्बत (Filhaal2 Mohabbat) 6 जुलाई को रिलीज हो गया है। बी प्राक द्वारा गाए गए गाने के वीडियो में एमी विर्क भी हैं। फिलहाल 2: मोहब्बत 2019 के सबसे ज्यादा मशहूर हुए म्यूजिक वीडियो 'फिलहाल' का सीक्वल है। गाने में अक्षय और नुपुर भी थे, दोनों की लव स्टोरी अधूरी रह जाती है। परिवार के दबाव में आकर दोनों की अलग अलग शादी हो जाती है लेकिन एक हादसे के दौरान कुदरत एक बार फिर दोनों को मिलवाती है और दोनों की मुलाकात के बाद क्या होता है उसे फिलहाल 2 में देखा जा सकता है। 

 

इसे भी पढ़ें: रणवीर सिंह के साथ रोमांस करने के लिए तैयार आलिया भट्ट, साइन की करण जौहर की ये फिल्म 

 

पिछले साल फिलहाल के दूसरे भाग की घोषणा करने के बाद, जनवरी में, म्यूजिक वीडियो फिल्हाल 2: मोहब्बत (Filhaal2 release) के निर्माताओं ने 6 जुलाई 2021 को ट्रैक को रिलीज कर दिया। गाने को बी प्राक ने गाया है, जबकि गीत जानी ने लिखे हैं। यह गीत अक्षय और नुपुर की कहानी बताते है, जो प्यार में हैं लेकिन एक दूसरे से दूर है। गाने के पहले भाग की तरह फिलहाल 2: मोहब्बत भी उस प्यार में होने वाले दर्द को दर्शाता है। एमी विर्क वीडियो में एक छोटी सी भूमिका निभाते हैं लेकिन उनका किरदार काफी गंभीर है।

 

इसे भी पढ़ें: बुडापेस्ट में एंजोय कर रही हैं कंगना रनौत, शेयर की इंस्टा स्टाइल में तस्वीरें 

अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल अक्षय कुमार ने अपनी नई परियोजना की रिलीज की घोषणा की। उन्होंने गाने को पोस्ट करते हुए लिखा कि "फिलहाल, मेरा पहला म्यूजिक वीडियो कुछ नए और मजेदार के रूप में शुरू हुआ, लेकिन फिलहाल 2 - मोहब्बत आपके अपार प्यार का परिणाम है। फिल्हाल 2 का टीजर: मोहब्बत 30 जून को रिलीज किया गया था, जबकि म्यूजिक वीडियो का फर्स्ट लुक पोस्टर 24 जून को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था।

 

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान