शादी के बंधन में बंधने के लिए जयपुर पहुंचे आलिया भट्ट और रणबीर कपूर? जानें क्या है सच

By रेनू तिवारी | Dec 30, 2020

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों की शादी इसी साल 2020 में होने वाली थी लेकिन रणबीर के पिता ऋषि कपूर के निधन के बाद दोनों की शादी अनिश्चित काल के लिए टाल दी गयी। कैंसल हुई शादी को लेकर अनुमान था कि शादी दिसंबर में हो सकती हैं लेकिन दोनों के परिवार की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया।

इसे भी पढ़ें: 2020 की सबसे बड़ी जंग सोशल मीडिया पर कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ के बीच लड़ी गयी 

अब मुंबई एयरपोर्ट पर रणबीर कपूर के साथ उनकी मां नीतू सिंह और आलिया भट्ट को स्पॉट किया गया। मीडिया के कैमरों में दोनों की तस्वीरें कैद हो गयी। दोनों को साथ एयरपोर्ट पर देख कर लोगों ने अनुमान लगाया की दोनों साथ में न्यू ईयर सेलेब्रेट करने के लिए निकले हैं लेकिन अब खबरें ऐसी आयी है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को जयपुर में भी स्पॉट किया है। 

इसे भी पढ़ें: सैफ अली खान की 'तांडव' से रिलीज हुए कास्ट के शानदार पोस्टर, खेला जाएगा राजनीतिक दंगल

जयपुर में साथ देखें जानें के बाद सोशल मीडिया पर यह खबरें वायरल हो रही हैं कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के लिए जयपुर गये हैं। सोशल मीडिया पर फैंस काफी तरह की चीजें लिख रहे हैं। अब यह खबरें कितनी सच हैं इसके बारे में भी हम आपको बताते हैं।

बॉलीवुड कपल अलिया-रणबीर की शादी को लेकर अभी तक कोई भी जानकारी परिवार व पीआर की तरफ से जारी नहीं की गयी है। हाल ही में एक सोशल मीडिया लाइव में आलिया भट्ट ने साफ कहा था कि वह अभी केवल 25 साल की है ऐसे में अभी उनकी शादी की उम्र नहीं हैं। रणबीर कपूर एक बड़े सेलेब्रिटी है ऐसे में चोरी-चुपे शादी करने वाली कोई बात नहीं है। उनके फैंस को दोनों के शादी के बंधन में बंधने का इंतजार है। उम्मीद है कि वह अपनी शादी की खबरें अपने फैंस के साथ जरुर शेयर करेंगे।

प्रमुख खबरें

Saphala Ekadashi 2025: भूलकर भी एकादशी व्रत के दिन न करें ये 5 गलतियां; वरना खंडित हो जाता उपवास, इन नियमों का रखें खास ध्यान

वोट चोरी का आरोप, BJP की वॉशिंग मशीन पर तीखा वार, Priyanka Gandhi का मोदी सरकार पर हल्लाबोल

Mulank 5 Love Life: लव लाइफ में कैसे होते हैं मूलांक 5 के लोग, पार्टनर के साथ करते हैं एडवेंचर, रिश्ते में रोक-टोक पसंद नहीं करते

Sydney Bondi Beach Shooting । बॉन्डी बीच पर गोलीबारी में 10 लोगों की दर्दनाक मौत, इलाके में दहशत