By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 28, 2019
हैदराबाद। माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव और देशभर के मुख्यमंत्रियों से प्रस्तावित राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनपीआर) लागू नहीं करने की अपील की है। येचुरी ने यहां पत्रकारों से कहा कि केरल में हमारे मुख्यमंत्री ने (एनपीआर लागू नहीं करने की) घोषणा की है। बंगाल की मुख्यमंत्री ने भी घोषणा की है।
उन्होंने कहा कि हमारी अन्य मुख्यमंत्रियों से भी यही अपील है। उन्होंने कहा कि एनपीआर गरीब लोगों का उत्पीड़न साबित होगा क्योंकि उन्हें प्रमाण पत्र दिखाने होंगे।