कर्नाटक बनाम सौराष्ट्र रणजी सेमीफाइनल में सभी की निगाहें पुजारा और मयंक पर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 23, 2019

बेंगलुरू। घरेलू क्रिकेट की मजबूत टीमें सौराष्ट्र और कर्नाटक जब गुरूवार को शुरू होने वाले पांच दिवसीय रणजी ट्राफी सेमीफाइनल में एक दूसरे के आमने सामने होंगी तो सभी की निगाहें भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और मयंक अग्रवाल के प्रदर्शन पर लगी होंगी। पुजारा बेहतरीन फार्म में चल रहे हैं, आस्ट्रेलिया में वह भारत की ओर से तीन शतक जड़कर सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले खिलाड़ी रहे जिससे देश ने पहली टेस्ट श्रृंखला अपने नाम की। टेस्ट श्रृंखला के तुरंत बाद पुजारा ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ क्वार्टरफाइनल मैच में भी सौराष्ट्र के लिये अहम भूमिका अदा की थी। उन्होंने दूसरी पारी में नाबाद 67 रन बनाये जिससे सौराष्ट्र ने उत्तर प्रदेश को छह विकेट से हराया। मेहमान टीम के मध्यक्रम में शेल्डन जैक्सन जैसे खिलाड़ी भी मौजूद हैं जो उसे मजबूती प्रदान करते हैं।

 

इसे भी पढ़ेंः शमी ने कहा, एक बार फिर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा हूं

 

कर्नाटक के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल की रणजी सेमीफाइनल में एक अच्छी पारी उनका भारतीय टीम में स्थान पक्का करने में मदद करेगी। उन्होंने आस्ट्रेलिया में खेली गयी टेस्ट श्रृंखला में तीन पारियां खेलीं और इनमें 195 रन बनाये। यह स्थानीय खिलाड़ी अंगूठे में चोट लगने के बाद आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे श्रृंखला शुरू होने के कुछ दिन पहले ही स्वदेश लौटा। इसके कारण वह राजस्थान के खिलाफ रणजी क्वार्टरफाइनल मैच भी नहीं खेल सका। अग्रवाल के अलावा कप्तान मनीष पांडे भी अच्छी फार्म जारी रखना चाहेंगे जो टीम के लिये लगातार रन जुटा रहे हैं। विनय कुमार और करूण नायर अन्य अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं जो कर्नाटक की ओर से खेलेंगे। तेज गेंदबाज विनय और अभिमन्यु मिथुन अच्छी फार्म में हैं जबकि आलराउंडर कृष्णप्पा गौतम से भी टीम की उम्मीदें लगी होंगी। 

प्रमुख खबरें

Cinnamon For Period Pain: पीरियड के दर्द से ना हों परेशान, दालचीनी दिलाएगी आराम

Homemade Lip Balm: गर्मी में भी होंठ रहेंगे सॉफ्ट-सॉफ्ट, बस बनाएं इस तरह लिप बाम

Coffee Beans को लंबे समय तक रखना है फ्रेश तो अपनाएं ये छोटे-छोटे टिप्स

Ravindra Jadeja ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अच्छा काम किया है: Michael Hussey