मेघालय में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, पांचों विधायक पार्टी छोड़कर MDA में हुए शामिल

By अनुराग गुप्ता | Feb 08, 2022

शिलांग। मेघालय में कांग्रेस को बड़ा झटका है। आपको बता दें कि कांग्रेस के सभी पांचों विधायकों ने सर्वसम्मति से मंगलवार मेघालय जनतांत्रिक गठबंधन (एमडीए) में शामिल हो गए। प्रदेश में एमडीए गठबंधन की सरकार है और इस गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी शामिल है। 

इसे भी पढ़ें: Manipur Election 2022: निर्वाचन आयोग की टीम 2 दिवसीय दौरे पर मणिपुर गई 

कांग्रेस छोड़कर एमडीए गठबंधन में शामिल होने वाले विधायकों में अंपारीन लिंगदोह, मायरलबोर्न सिएम, किम्फा मारबानियांग, मोहेंड्रो रापसांग और पीटी सॉकमी शामिल हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, विधायक अम्पारीन लिंगदोह ने बताया कि हमें धोखा मिला जिस कारण से हमने ये क़दम उठाया है। हम इन पांचों विधायक को बचा रहे हैं। क्योंकि हम ऐसा नहीं करेंगे तो हम मुसीबत में पड़ेंगे। जनता ने हमें जीत दिलाई है।

इसे भी पढ़ें: राहुल के 'जूते' वाले लॉजिक में है कितनी सच्चाई? बीजेपी ने धार्मिक परंपराओं पर आघात बताया

समाचार एजेंसी ने पांचों विधायकों द्वारा दस्तखत किया गया एक पत्र भी साझा किया गया है। पांचों विधायकों ने यह पत्र मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा को सौंपा है। मेघालय में कांग्रेस के 17 विधायक थे। जिनमें से 12 विधायक तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के साथ चले गए थे और अब 5 विधायकों ने पार्टी छोड़ दी है।

प्रमुख खबरें

AI का नया अवतार: अब लेगा शॉपिंग के फैसले, एजेंटिक कॉमर्स का बढ़ेगा चलन

Paris Olympics के बाद अंकिता भकत का नया मिशन: 2026 एशियन गेम्स में सोना, बर्फीले अभ्यास से दिखाया दम

पुतिन के घर के पास ड्रोन अटैक का रूस ने आरोप लगाया, ट्रंप ने तुरंत मॉस्को फोन घुमाया

Dubai का बैटल ऑफ द सेक्सेस: खेल की गरिमा पर सवाल, तमाशा ज़्यादा, खेल कम