Manipur Election 2022: निर्वाचन आयोग की टीम 2 दिवसीय दौरे पर मणिपुर गई

Election Commission

मणिपुर में दो चरणों में 27 फरवरी और तीन मार्च को चुनाव होने हैं। मतगणना 10 मार्च को होगी। निर्वाचन आयोग की पूर्ण पीठ सोमवार से राज्य के दो दिवसीय दौरे पर है।

नयी दिल्ली। मणिपुर में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर, निर्वाचन आयोग की पूर्ण पीठ सोमवार से राज्य के दो दिवसीय दौरे पर है। सूत्रों ने बताया कि पूर्वोत्तर के राज्य में चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा और चुनाव आयुक्त राजीव कुमार तथा अनूप चंद्र पांडेय आज सुबह अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मणिपुर रवाना हुए।

इसे भी पढ़ें: Manipur Assembly elections 2022: मणिपुर प्रोग्रेसिव सेक्युलर एलायंस ने जारी किया 18 सूत्रीय एजेंडा

मणिपुर में दो चरणों में 27 फरवरी और तीन मार्च को चुनाव होने हैं। मतगणना 10 मार्च को होगी। इस बीच, ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन मणिपुर (ATSUM) ने पहले चरण के चुनाव के लिए मतदान की तारीख बदलने के लिए ECI के समक्ष 10 फरवरी की समय सीमा तय की है। 27 फरवरी रविवार है, जो चर्चों में सामूहिक प्रार्थना का दिन है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़