Srinagar-Jammu highway पर ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के लिए सभी सुरक्षा बंदोबस्त: सीआरपीएफ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 25, 2023

श्रीनगर। राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के लिए सुरक्षा बलों को सतर्क कर दिया गया है तथा श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा के सभी इंतजाम किये गये हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह बात कही। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के उप महानिरीक्षक (परिचालन), दक्षिण कश्मीर, आलोक अवस्थी ने कहा कि वैसे भी, बल हमेशा सतर्क रहता है। उन्होंने पुलवामा में संवाददाताओं से कहा, ‘‘जहां तक भारत जोड़ो यात्रा की बात है, हम अधिक चौकन्ने हैं। अन्यथा, हम वैसे भी सतर्क रहते हैं।

इसे भी पढ़ें: Kerala के राज्यपाल ने बीबीसी वृत्तचित्र की रिलीज के समय पर सवाल उठाया

राजमार्ग से गुजरने वाले सभी लोगों को सुरक्षित महसूस करना चाहिए और हमने समस्त सुरक्षा उपाय किये हैं।’’ गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा उपायों के बारे में पूछे जाने पर अवस्थी ने कहा कि यहां शांति भंग करने की कोशिशों के बारे में कोई भी खुफिया जानकारी मिलने पर मजबूती से कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी ने कहा, ‘‘हम पूरी तरह सतर्क हैं। अगर किसी भी तत्व के शांति भंग का प्रयास करने की खुफिया जानकारी मिलती है तो हम ऐसे तत्वों को नष्ट कर देंगे।

प्रमुख खबरें

Mandi के लिए पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : Vikramaditya Singh

Rajasthan: पुलिस ने ट्रक से 3.50 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया, चालक गिरफ्तार

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh

Pune luxury car हादसा : आरोपी नाबालिग के पिता और बार के खिलाफ होगा मामला दर्ज