फिल्म के विचार के लिये लोगों का अवलोकन करता हूं : दिलजीत दोसांझ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 15, 2019

मुंबई। अभिनेता गायक दिलजीत दोसांझ का कहना है कि वह बड़े गौर से लोगों की भाव-भंगिमाओं, उनके विचारों का अवलोकन करते हैं क्योंकि उनका मानना है कि हर शख्स के पास बताने के लिये कोई न कोई कहानी जरूर होती है, जो किसी फिल्म का आइडिया हो सकती है। अभिनेता की अगली पंजाबी फिल्म ‘शदा’ है। उनका कहना है कि अपने इसी स्वभाव की वजह से उन्हें कुछ कहानियों के विचार तलाशने में मदद मिली।

इसे भी पढ़ें: मेरा काम अच्छी पटकथा का चयन करना है: सान्या मल्होत्रा

दिलजीत दोसांझ ने बताया, ‘‘मैं बड़े गौर से लोगों का अवलोकन करता हूं। मुझे उनका अवलोकन करना पसंद है। मेरा मानना है कि हर शख्स के पास कहानी होती है। जिस तरह से वे बात करते हैं, अपने विचार रखते हैं, उनकी सोच और भाव-भंगिमा से ये कहानियां निकलकर आती हैं। ऐसा कर मैंने फिल्मों के लिये कुछ विचार तलाशे हैं।’’

इसे भी पढ़ें: दमनकारी राज ही काल्पनिक आदर्शवाद है, जिसे लोगों को बेचा जाता है: हुमा कुरैशी

अभिनेता ने कहा कि उन्हें ‘शदा’ का शुरुआती ख्याल आया था, फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है जो शादी की उम्र गुजर जाने के बावजूद अपने लिये दुल्हन तलाशता है। इस फिल्म का निर्देशन दिलजीत के दोस्त जगदीप ने किया है।

प्रमुख खबरें

Andhra Pradesh Election: जगन मोहन रेड्डी घोषणापत्र पर बरसे चंद्रबाबू नायडू, बताया लोगों के साथ धोखा

Interview: कॉन्वेंट नहीं, साक्षा संस्कृति की एक समान शिक्षा के हैं सभी पक्षधर: निशंक

Jammu-Kashmir: श्रीनगर में लोगों का दिखा पुस्तक प्रेम, 700-800 साल पुरानी किताबों की हुई प्रदर्शनी

कभी रहा शिवसेना का गढ़, आज है AIMIM का मजबूत किला, दिलचस्प हुआ औरंगाबाद का सियासी खेल, उद्धव और शिंदे में आमने-सामने की लड़ाई