Amazon Fab Phone Fest सेल में इन स्मार्टफोन पर मिलेगा बंपर डिस्कॉउंट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 10, 2019

अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको जल्द ही शानदार ऑफर में फोन खरीद पाएंगे क्योंकि अमेजन की सेल 10 जून से शुरू होने वाली है। Amazon Fab Phone Fest सेल 10 जून से 13 जून तक चलेगी। कस्टमर्स की सुविधा के लिए इस बार भी अमेजन की इस सेल पर बिना ब्याज वाली ईएमआई पर फोन मिलेंगे। साथ ही स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर की सुविधा भी दी जाएगी. अमेजन की इस सेल में OnePlus 6T, iPhone X, Huawei P30 Pro और Samsung Galaxy M30 पर शानदार ऑफर मिलेंगे। इसके अलावा और भी कई फोन्स है जिन्हें कम प्राइस में खरीदा जा सकेगा जैसे- Samsung Galaxy M20, Honor 9N, Redmi 7 और अन्य।

इसे भी पढ़ें: ये हैं भारत में मिलने वाले पॉप-अप सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन

OnePlus 6T पर मिलेगा अच्छा डिस्कॉउट

OnePlus 6T का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 27,999 रुपये में बेचेगा। वनप्लस 6टी के इस मॉडल को अभी 32,999 रुपये में बेचा जाता है।

 

Galaxy M30 पर भी ऑफर्स

सैमसंग Galaxy M30 की भारत में शुरुआती कीमत 14,990 रुपये है, इस दाम में 4 जीबी/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट तो वहीं इसके 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 17,990 रुपये में बेचा जाता है। इस फोन पर भी आकर्षक ऑफर्स मिलेंगे।

इसे भी पढ़ें: रियलमी के फ्लैगशिप रियलमी 3 प्रो की खुली बिक्री 13,999 रुपये में शुरू

IPhone X की कीमत होगी कम

इस सेल के दौरान  IPhone X कम कीमतों में खरीदा जा सकेगा। साथ ही ग्राहकों की सहूलियत के लिए Apple ब्रांड के इस फोन को बिना ब्याज वाली ईएमआई पर भी खरीदा जा सकेगा।

 

अगर बात करें बजट स्मार्टफोन की तो सैमसंग Galaxy M20 पर भी डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर की सुविधा उपलब्ध होगी। Amazon Sale के दौरान Honor 9N, Vivo Y91i, Redmi 6A, Mi A2 (4 जीबी), Redmi 7 और Oppo A5 स्मार्टफोन की कीमतों में भी कटौती की जाएगी।

प्रमुख खबरें

बीते वित्त वर्ष की तुलना में Coal India Limited का उत्पादन April में सात प्रतिशत बढ़ा

LokSabha Elections 2024: मेनका गांधी, निरहुआ, धर्मेन्द्र यादव सहित कई दिग्गजों ने किया नामांकन

Lok Sabha Election: मैनपुरी में किसकी होगी जीत, मोदी की गारंटी बनाम मुलायम की विरासत के बीच की है लड़ाई

अमेरिकी सरकार ने बनाया नया AI सेफ्टी बोर्ड, एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग को किया बाहर