आमेजन को बेहतर आचरण करना चाहिएः शक्तिकांत दास

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 16, 2017

आर्थिक मामलों के सचिव शशिकांत दास ने कहा है कि भारत सुधारों और व्यापार संबंधी बाधाओं को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। दास ने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘आर्थिक सुधारों, व्यवसाय और मुक्त व्यापार को सुगम बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कई बार प्रतीकों के शामिल होने के कारण हम भावुक हो जाते हैं।’’

 

अमेरिका की ई-खुदरा वेबसाइट आमेजन द्वारा अपनी वेबसाइट पर महात्मा गांधी की तस्वीर वाली चप्पलों की बिक्री से जुड़ी खबरों की पृष्ठभूमि में उन्होंने ये ट्वीट किया है। पिछले सप्ताह आमेजन के भारतीय झंडे के चित्र वाले पायदान बेचने का भारत ने पुरजोर विरोध किया, जिसके बाद इस ई-खुदरा कंपनी को कनाडा की अपनी वेबसाइट से इसे हटाना पड़ा। इससे पहले दास ने रविवार को एक भारतीय नागरिक के रूप में ट्वीट करते हुए कहा कि आमेजन को भारतीय चिन्हों और प्रतीकों को लेकर गंभीरता दिखानी चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आमेजन, बेहतर आचरण कीजिए। भारतीय चिन्ह और प्रतीकों को हल्के में नहीं लें, ऐसी हरकतों से दूर रहें। लापरवाही आपको जोखिम में डालेगी।’’

 

हालांकि, एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘आमेजन पर टिप्पणी भारत के एक नागरिक की हैसियत से की है क्योंकि मुझे यह काफी गहराई से महसूस हुआ। इसे और कुछ नहीं समझा जाना चाहिए।’'

 

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत