बड़े पर्दे पर अमीषा की कमी महसूस होती है: अश्मित पटेल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 01, 2016

मुंबई। ‘‘कहो ना प्यार है’’, ‘‘गदर’’, ‘‘हमराज’’ जैसी सफल फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री अमीषा पटेल अब बड़े पर्दे से गायब हो चुकी हैं लेकिन उनके अभिनेता भाई अश्मित पटेल का कहना है कि वह बड़े पर्दे पर उनकी कमी महसूस करते हैं। अमीषा ने सुपरहिट फिल्म ‘‘कहो ना प्यार है’’ से बॉलीवुड में अपने कॅरियर की शुरुआत की थी और इसमें रितिक रोशन ने भी अपने फिल्मी कॅरियर का सफर शुरू किया था। लेकिन कुछ सफल फिल्में देने के बाद वह बॉक्स ऑफिस पर अपनी सफलता बनाये रखने में असफल रहीं। उनकी अंतिम फिल्म ‘‘शार्टकट रोमियो’’ थी जो 2013 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी। अश्मित को उम्मीद है कि 40 वर्षीय अभिेनत्री जल्द से जल्द बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी। 

 

अश्मित ने कहा, ‘‘मुझे बड़े पर्दे पर उनकी कमी महसूस होती है और मुझे उम्मीद है कि वह जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी। उन्होंने जो भी फिल्में की उससे उन्होंने खुद को साबित किया। वह कुछ फिल्मों पर काम कर रही हैं जो जल्द ही रिलीज होंगी। मैं उन्हें वापस बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहा हूं।’’38 वर्षीय अभिनेता को अपनी बहन के काम पर गर्व है।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई