अमेरिका का अहम व्यापारिक साझीदार है भारत: मनुचिन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 16, 2017

वाशिंगटन। अमेरिका के वित्त मंत्री स्टीवन मनुचिन ने कहा कि भारत अमेरिका का एक अहम आर्थिक साझीदार है और उन्होंने भविष्य में भी दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वित्तीय वार्ता जारी रहने की उम्मीद जताई। वित्त मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा कि मनुचिन ने मंगलवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली से फोन पर बातचीत की और अमेरिका के आर्थिक साझीदार के रूप में भारत के महत्व को रेखांकित किया।

 

बयान में कहा गया, ‘‘अमेरिका और भारत के वित्त मंत्रियों ने दोनों देशों के वित्त मंत्रालयों के बीच आगामी वर्ष में द्विपक्षीय वार्ता जारी रखने की इच्छा व्यक्त की।’’ जेटली अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की वार्षिक बैठक के लिए अगले महीने अमेरिका आएंगे। उसी दौरान इन दोनों नेताओं के मुलाकात करने की संभावना है।

 

प्रमुख खबरें

CM Dhami ने नववर्ष के मद्देनजर कानून-व्यवस्था, पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

संतों की आपत्तियों के बाद Sunny Leone का मथुरा में कार्यक्रम रद्द

Delhi Cabinet ने दिल्ली जन विश्वास विधेयक को मंजूरी दी

केंद्र सरकार गरीबों से भोजन छीनने के लिए वीबी-जी राम जी अधिनियम लाई: CM Mann