राजनयिक को अमेरिका के आश्वासन पर जाने दिया गया: पाक विदेश मंत्रालय

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 18, 2018

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने कहा कि यहां एक सड़क दुर्घटना में एक मोटरसाइकिल चालक की जान लेने वाले एक वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक को देश छोड़ने की इजाजत दी गई क्योंकि उसे राजनयिक छूट प्राप्त थी और ट्रंप प्रशासन ने भरोसा दिया कि उसके खिलाफ अमेरिका की एक अदालत में मामला चलाया जाएगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने कहा कि पाकिस्तान और अमेरिका के राजनयिकों पर अब पाबंदियां लगा दी गई हैं और राजनयिकों एवं उनके परिवारों को 40 किलोमीटर के दायरे के बाहर यात्रा करने से पूर्व अनुमति लेनी होगी।

डिफेंस अताशी कर्नल जोसेफ हाल 14 मई को देश से रवाना हुए जब अमेरिका ने पाकिस्तान को भरोसा दिया कि उनके खिलाफ अमेरिकी कानून के तहत मामला चलाया जाएगा। हाल ने सात अप्रैल को इस्लामाबाद में एक यातायात लालबत्ती तोड़ने के बाद 22 वर्षीय मोटरसाइकिल चालक को टक्कर मार दी थी जिससे उसकी मौत हो गई थी जबकि एक अन्य घायल हो गया था।

इस्लामाबाद पुलिस ने हाल को राजनयिक संबंध को लेकर विएना संधि, 1961 के तहत जाने दिया गया जो कि आपराधिक अभियोजन से राजनयिक छूट प्रदान करती है। यद्यपि इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

प्रमुख खबरें

IPL 2024: केकेआर के खिलाफ बेहतरीन जीत के बाद पंजाब के इस खिलाड़ी ने छोड़ा टीम का साथ, यहां जानें कारण

Election Commission ने तेलंगाना की मंत्री सुरेखा को सार्वजनिक बयानबाजी के दौरान संयम बरतने को कहा

Rahul Gandhi के खिलाफ टिप्पणियों को लेकर एलडीएफ विधायक पी वी अनवर पर मामला दर्ज

UP: इटावा में आर्थिक तंगी के कारण मां-बेटे ने जहरीला पदार्थ निगलकर खुदकुशी की