अमित शाह ने सुरक्षा बलों को अमरनाथ यात्रा के दौरान अत्यधिक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 30, 2025

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा बलों को अमरनाथ यात्रा निर्बाध संपन्न कराने के लिए अत्यधिक सतर्कता बरतने का निर्देश देते हुए कहा कि सरकार तीर्थयात्रियों को सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

शाह ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति और अमरनाथ यात्रा की व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए बृहस्पतिवार रात यहां एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करने के बाद यह बात कही।

शाह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘अमरनाथ तीर्थयात्रा की तैयारी की समीक्षा के लिए बैठक की अध्यक्षता की और तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए व्यवस्था और तैयारियों का आकलन किया। अत्यंत सतर्कता बनाए रखने और पवित्र यात्रा को निर्बाध रूप से संपन्न कराने के निर्देश दिए।’’

शाह ने कहा कि केंद्र सरकार और जम्मू-कश्मीर प्रशासन तीर्थयात्रियों को सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। वार्षिक अमरनाथ यात्रा तीन जुलाई से शुरू होकर नौ अगस्त को समाप्त होगी। अधिकारियों ने बताया कि शाह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बृहस्पतिवार शाम यहां पहुंचे थे।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद शाह का केंद्र शासित प्रदेश का यह पहला दौरा है। गृह मंत्री आज यानी शुक्रवार को पुंछ का दौरा करेंगे और पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित लोगों से मिलेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि शाह पुंछ जिले में धार्मिक स्थलों का भी दौरा करेंगे और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कर्मियों से मिलेंगे। पुंछ में सात से 10 मई तक सैन्य संघर्ष के दौरान पाकिस्तानी गोलाबारी एवं ड्रोन हमलों में कुल 28 लोगों की जान चली गई थी। उनमें सबसे अधिक 14 आम नागरिक थे।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्र ने अमरनाथ यात्रा के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 581 कंपनी तैनात किए जाने का आदेश दिया है। उन्होंने बताया कि 424 कंपनियां केंद्र शासित प्रदेश में भेजी जा रही हैं और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान जम्मू-कश्मीर पहुंचीं करीब 80 कंपनी समेत शेष कंपनी को तीर्थयात्रा मार्ग, तीर्थयात्रियों और श्रीनगर सहित अन्य क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Delhi के सदर बाजार में गोदाम में आग लगी

Mumbai Airport पर 45 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ, सोना और हीरे जब्त; 12 यात्री गिरफ्तार

Kerala local body polls: 7 जिलों में दूसरे चरण का मतदान जारी, अब तक 25 प्रतिशत वोटिंग दर्ज

नक्सलवाद पर कांग्रेस का दोहरा चरित्र, हमने इस समस्या को जड़ से मिटा दिया: Mohan Yadav