दो दिन के जम्मू-कश्मीर दौरे पर जाएंगे अमित शाह, सुरक्षा को लेकर करेंगे बड़ी बैठक, पुंछ और नौशेरा जाने का भी कार्यक्रम

By अंकित सिंह | May 28, 2025

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा करने और हाल में पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित लोगों से मिलने के लिए 29 और 30 मई को जम्मू-कश्मीर का दौरा कर सकते हैं। हालांकि, अब इस खबर की पुष्टि हो गई है। गृह मंत्री अमित शाह कल शाम जम्मू-कश्मीर पहुंचेंगे। प्रस्तावित दौरे के दौरान, वे ऑपरेशन सिंदूर के बाद सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा करेंगे और प्रभावित लोगों से मिलने के लिए पुंछ और नौशेरा जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा करेंगे। वे एकीकृत कमान बैठक की अध्यक्षता भी कर सकते हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: मुस्लिम ब्रदरहुड भी नहीं आया काम, कश्मीर पर पलट गया अजरबैजान, पाकिस्तान को लगा झटका



यह ऑपरेशन सिंदूर के बाद से इस क्षेत्र की उनकी पहली यात्रा है, जिसे भारतीय वायुसेना ने 22 अप्रैल को पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में चलाया था। इस हमले में 25 पर्यटक और एक स्थानीय व्यक्ति मारे गए थे। गृह मंत्री ने उसी शाम कश्मीर का दौरा किया और अगले दिन बैसरन का दौरा किया। रिपोर्टों के अनुसार, शाह जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने वाले हैं और पुंछ के सीमावर्ती जिले का दौरा करेंगे, जो पाकिस्तानी गोलाबारी का खामियाजा भुगत रहा है, जिसमें 14 लोग मारे गए और संपत्ति को नुकसान पहुंचा। 

 

इसे भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: पहलगाम के बाद गुलमर्ग में उमर अब्दुल्ला की बैठक, कानून-व्यवस्था को लेकर दिया बड़ा बयान


गृह मंत्री 29 मई की शाम को जम्मू में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और सेना, अर्धसैनिक बलों, जम्मू-कश्मीर पुलिस, नागरिक प्रशासन और खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। बैठक में 3 जुलाई से 9 अगस्त तक होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की जाएगी। पहलगाम हमले के मद्देनजर इस साल अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा बढ़ा दी जाएगी। बैठक में घुसपैठ, आतंकवाद विरोधी अभियान और पिछली बैठक के बाद उठाए गए सुरक्षा कदमों पर भी चर्चा होगी।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील