Chhattisgarh में बोले Amit Shah, भाजपा की सरकार बना दो, सबको रामलला के दर्शन कराएंगे

By अंकित सिंह | Nov 09, 2023

छत्तीसगढ़ में चुनावी प्रचार जोरों पर है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चंद्रपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा ति यहां पांच साल से कांग्रेस की सरकार है और इस सरकार ने हजारों करोड़ रुपये के घपले, घोटाले और भ्रष्टाचार किये। इतनी भ्रष्टाचारी सरकार मैंने अपने पूरे जीवन में नहीं देखी। इन्होंने महादेव के नाम से सट्टे की एप बनाकर घोटाला किया। महादेव के नाम से जुआ खिलाने का काम भूपेश बघेल ने किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने के बाद हर गरीब के 10 लाख तक के स्वास्थ्य का खर्च भाजपा सरकार उठाएगी। माताओं को 500 रुपये में गैस का सिलिंडर देने का काम भाजपा सरकार करेगी।

 

इसे भी पढ़ें: Rajasthan Election: Amit Shah के चुनावी रथ टकराया बिजली का तार, सरकार ने दिए जांच के आदेश


शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बना दो, सबको रामलला के दर्शन सरकार कराएगी। मोदी जी ने छत्तीसगढ़ के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब 10 साल में प्रदेश को मात्र 77 हजार करोड़ रुपये दिए गए। बीते 9 वर्षों में भाजपा सरकार के दौरान 3 लाख करोड़ रुपये दिए गए। एक अन्य रैली में उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव समाप्त हो गया हैं। पहले चरण में भूपेश कक्का साफ हो गए हैं। पहले चरण के परिणाम के आधार पर मैं आप सभी को बताने आया हूं कि इस बार छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बन रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार में अंधाधुंध धर्म परिवर्तन हुआ है। 

 

इसे भी पढ़ें: 'गहलोत सरकार सबसे भ्रष्ट', Rajasthan में Amit Shah का तंज, लाल रंग देखकर भड़क जाते हैं मुख्‍यमंत्री


अमित शाह ने कहा कि मैं आपको वादा करके जाता हूं, यह जूदेव जी की भूमि है, हम यहां कहीं भी आदिवासी भाई-बहन का धर्म परिवर्तन उनकी ईच्छा के खिलाफ नहीं होंगे देंगे। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने 5 साल सिर्फ भ्रष्टाचार किए हैं। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल सरकार ने महादेव ऐप से जुड़कर सट्टा खेलने का काम किया। इन्होंने महादेव को भी नहीं छोड़ा। आज पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा है- सट्टे पे सट्टा, कर रहा भूपेश कक्का। उन्होंने कहा कि यहां आई हुईं माताओं-बहनों को मैं कहता हूं कि अगर अकाउंट न खुलवाया हो तो खुलवा लीजिए। छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनते ही सालाना सभी महिलाओं के अकाउंट में 12,000 रुपये देने का काम करेगी। अमित शाह ने रायगढ़ में रोड शो भी किया।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई