Amit Shah In Uttrakhand: अमित शाह बोले- देश की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता, उत्तराखंड की जनता भाजपा के साथ

By अंकित सिंह | Jan 28, 2022

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार तेज हो गया है। आज भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रुद्रप्रयाग पहुंचे थे। रुद्रप्रयाग पहुंचने पर अमित शाह ने सबसे पहले बाबा रुद्रनाथ मंदिर के दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने डोर टू डोर कैंपेन भी किया। वहीं, कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अमित शाह ने उत्तराखंड को वीरों की भूमि बताया। अमित शाह ने कहा कि मैं पांच साल पहले जब उत्तराखंड में आया था तब मैंने देवभूमि की जनता को कहा था कि अगर हमें पूर्ण बहुमत की सरकार वीरभूमि की जनता देती है तो हमारा वादा है कि जो काम 70 साल में नहीं हुए वो हम पांच साल में करके दिखाएंगे। शाह ने कहा कि भाजपा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में सेना और सेना के जवान हैं। नरेन्द्र मोदी ने इसे भाषणों में नहीं, सरकार की योजनाओं में चरितार्थ किया है। अपने संबोधन में अमित शाह ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत को भी याद किया। उन्होंने कहा कि मैं जब जनरल बिपिन रावत को अंतिम श्रद्धांजलि देने गया तो उनके घर में वीरता और हौसले का माहौल देखकर हैरान था। दुख सबको होता है लेकिन किसी के मन में किसी भी तरह की ग्लानि नहीं थी। सबके मन में यही भाव था कि जनरल साहब देश के लिए काम करते-करते शहीद हुए हैं। उन्होंने कहा कि वर्षों तक उत्तराखंड के लोगों ने राज्य की रचना के लिए संघर्ष किया। कांग्रेस के दमन को सहा। आज रामपुर तिराहे की घटना को कोई भुला नहीं सकता, उत्तराखंड के नौजवान अपने अधिकार के लिए लड़ते हुए शहीद हुए थे। श्रद्धेय अटल जी की सरकार आई तब उन्होंने उत्तराखंड की रचना की।

 

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश चुनाव अगले 20 वर्षों के लिए राज्य की दिशा तय करेगा : अमित शाह


गृह मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में पूरे देश और दुनिया की श्रद्धा के केंद्र चारधाम हैं, इसलिए उत्तराखंड का विकास जरूरी है। देश का कोई भू-भाग ऐसा नहीं होगा, जहां से लोग चारधाम में नहीं आते होंगे। देश में कोई ऐसा छोर भी नहीं होगा, जिसकी सुरक्षा के लिए उत्तराखंड का जवान तैनात न हो। उन्होंने कहा कि मैं आज यहां भाजपा की ओर से, पूर्व सैनिकों और उत्तराखंड के निवासियों को धन्यवाद देने आया हूं कि आपने जिस तत्परता और वीरता के साथ देश की सुरक्षा की है इसी के कारण आज हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। भाजपा की स्थापना से ही देश की सुरक्षा, सैन्य बलों का आधुनिकीकरण, सैनिकों को सुविधा और रिटायर्ड सैनिकों की सुविधाओं में बदलाव करने के लिए भाजपा हमेशा कटिबद्ध रही है। 

 

इसे भी पढ़ें: Amit shah in West UP: पश्चिमी यूपी में अमित शाह लगा रहे दम, भाजपा के पक्ष में कितना बन पाएगा सियासी माहौल?


भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि 50 के दशक से आज तक हमारा कोई भी चुनावी घोषणा पत्र निकाल कर देख लीजिए, अनेक ऐसे काम भाजपा ने किए हैं जिससे देश की सेना का सम्मान बढ़ने का काम हुआ हे। मोदी जी ने 2015 में वन रैंक-वन पेंशन को लागू किया है। यही बताता है कि भाजपा की प्राथमिकता क्या है। 2013-14 में रक्षा बजट 2 लाख करोड़ रुपये रह गया था। 2021-22 में रक्षा बजट को बढ़ाकर 4 लाख 78 हजार करोड़ रुपये करने का काम मोदी सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि सेना के आधुनिकीकरण और देश को शस्त्रों के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी मोदी सरकार ने ढेर सारे काम किये हैं। सैनिकों को आधुनिक रक्षा सामग्री मिले, क्वालिटी में कोई कॉन्प्रोमाइज न हो, ये भाजपा सरकार ने तय किया है। उन्होंने कहा कि  कांग्रेस की सरकारों को 'फेल सरकार' को उपमान दिया जाता है। भाजपा की सरकारों को 'डबल इंजन' की सरकार का उपनाम दिया जाता है। आने वाले समय में देवभूमि के युवाओं को पलायन न करना पड़े इस प्रकार की सरकार हम उत्तराखंड को देंगे।

 

प्रमुख खबरें

सरकार ने मनरेगा और लोकतंत्र दोनों पर बुलडोजर चला दिया..., VB G RAM G Act पर राहुल गांधी का नया वार

Mirzapur के कालीन भैया जैसा जौनपुर के कोडिन भइया कौन? कप सिरप को लेकर योगी-अखिलेश में भिड़ंत की पूरी कहानी क्या है

भड़काऊ भाषण देती है BJP..., कर्नाटक में Hate crimes prevention bill को लेकर सिद्धारमैया ने भगवा पार्टी पर किया पलटवार

बांग्लादेशी हिंदुओं की मदद के लिए वैश्विक हिंदू समाज को एकजुटता के साथ खड़ा होना होगाः Mohan Bhagwat