अमित शाह मिजोरम में 2414 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 01, 2023

आइजोल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को मिजोरम दौरे पर जाएंगे, जहां वह 2,414 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शाह जोखवासंग में असम राइफल्स के बटालियन मुख्यालय परिसर और स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र का उद्घाटन करेंगे।

इसे भी पढ़ें: Fridge Organization Ideas: छोटे फ्रिज में रखना है ज्यादा सामान तो फॉलो करें ये ट्रिक, नहीं होगी जगह की कमी

अधिकारियों के मुताबिक, गृह मंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 502ए के जोरिनपुई-लोंगमासु खंड के अलावा आइजोल बाईपास के दो खंडों (पैकेज 1 और पैकेज 2) और लालडेंगा केंद्र के निर्माण की आधारशिला भी रखेंगे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शाह के दौरे के मद्देनजर पूरे मिजोरम में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

इसे भी पढ़ें: चालू खाता घाटा तीसरी तिमाही में घटकर जीडीपी का 2.2 प्रतिशत रहा: RBI

मिजोरम के पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) लालबियाकथांगा खियांगटे ने  बताया कि राज्य भर की सभी पुलिस इकाइयों को अलर्ट कर दिया गया है और राजधानी आइजोल में सुरक्षा के उचित इंतजाम किए गए हैं।

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress