77 साल के हो गये हैं लेकिन फिटनेस में 19 साल के नाती को टक्कर देते हैं अमिताभ बच्चन, देखें तस्वीर

By रेनू तिवारी | May 21, 2020

नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन की उम्र भले ही 77 की हो गई हो लेकिन उनकी फिटनेस में कोई कमी नहीं हैं। तबीयत खराब होने के बावजूद अभी बॉलीवुड के महानायक के खाते में कई सारी फिल्में हैं। 12 जून को अमिताभ बच्चन अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली फिल्म गुलाबो-सिताबों में लीड रोल में दिखाई देने वाले हैं। अमिताभ बच्चन की फिटनेस का कोई तोड़ नहीं हैं। वह शुरू से ही अपनी सेहत का काफी ख्याल रखते हैं। समय से उठना, खाना-पीनी, व्यायाम आदि हर चीज का अमिताभ बच्चन ध्यान रखते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: सरस्वती माता के लुक में दीपिका पादुकोण की लीक हुई तस्वीरें, क्या हो गई अगली फिल्म की तैयारी?

फिटनेस के साथ-साथ अमिताभ बच्चन का सेल्फी गेम दिन पर दिन मजबूत होता जा रहा है। 77 वर्षीय अभिनेता ने गुरुवार को पोते अगस्त्य नंदा के साथ खुद की एक सुपर कूल तस्वीर साझा की हैं।तस्वीर में बिग बी और अगस्त्य को डम्बल ले जाते हुए देखा जा सकता है। नाना और नाती दोनों ही जिम सेट-अप के बैकग्राउंड में पोज़ दे रहे हैं। इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन को सेल्फी क्लिक करते हुए देखा जा सकता है जबकि अगस्त्य को पूरे मन से मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है।

 

इसे भी पढ़ें: अगली फिल्म में इथोपिया मुर्सी जनजाति के सरदार बनेंगे रणवीर सिंह! क्या है वायरल पोस्टर की सच्चाई?

तस्वीर को साझा करते हुए, बिग बी ने अपने इंस्टाफ़ैम को अपने कसरत के मूड की एक झलक दी  और कैप्शन में लिखा- "फिट लड़ो .. फाइट फिट करो।" बिग बी ने लिखा, "फाइट .. फिट फाइट .. फाइट फाइट .. रिफ्लेक्टिव मिरर, बाद में इनवर्टेड इमेजरी .. और पोते के साथ इंस्पिरेशन।"

 

आपको बता दें कि 19 साल के अगस्त्य, श्वेता बच्चन नंदा और निखिल नंदा के बड़े बेटे हैं।  बिग बी और जया बच्चन की श्वेता बच्चन नंदा  बेटी हैं।  बिग बी, वर्तमान में देशव्यापी तालाबंदी के कारण अपने परिवार के साथ घर पर हैं, अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपनी फिटनेस दिनचर्या की झलक साझा करते रहते हैं।

 

 एक नजर उनकी मिरर सेल्फी पर यहां:


प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान