लीवर सिरोसिस बीमारी से जूझ रहे हैं अमिताभ बच्चन, इस तरह गला देती है शरीर को...

By रेनू तिवारी | Oct 18, 2019

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) काफी दिनों से बीमार चल रहे हैं। हालत ज्यादा बिगड़ने के बाद अमिताभ बच्चन को मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। अमिताभ बच्चन यहां पिछले तीन दिनों से भर्ती हैं। अमिताभ बच्चन की बीमारी नई नहीं है, अमिताभ लंबे समय से लीवर सिरोसिस से जूझ रहे हैं। अमिताभ बच्चन को फिल्म के शूट के दौरान चोट भी लगी थी जिसका दर्द आज भी कई बार उठ जाता है, लेकिन इस बार अमिताभ को चोट से नहीं बल्कि लीवर सिरोसिस से प्रोबलम हुई है। लीवर सिरोसिस के कारण अमिताभ बच्चन का केवल 25 प्रतिशत लीवर ही काम कर रहा है। लीवर सिरोसिस एक ऐसी बीमारी है जिसमें लीवर की कोशिकाएं नष्ट होने लगती हैं। 

इसे भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन की तबीयत बिगड़ी, 3 दिन से हैं अस्पताल में भर्ती

medicinenet वेबसाइट के मुताबिक़, लीवर सिरोसिस एक ऐसी बीमारी है जिसकी वजह से शरीर पूरी तरह से काम नहीं करता और धीरे-धीरे कमजोरी आने लगती है। भूख लगना कम हो जाती है साथ ही थकावट भी होती है खाना डायजेशन में भी काफी प्रोबलम होती है। इस बीमारी के पीछे आजकल का लाइफस्टाल जुड़ा हुआ है। इसके अलावा अल्कोहल, हेपेटाइटिस बी और सी (hepatitis B) इसके अलावा भी कई अन्य कारण होते हैं। इस बीमारी की वजह से शरीर में कमजोरी लगती है, भूख लगनी कम हो जाती है, स्किन का रंग हल्का पीला पड़ने लगता है, पीलिया हो जाता है, खुजली, मोटापा और त्वचा का रंग नीला (bruising) भी पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें: रहस्यमय रेखा की जिंदगी से जुड़ी अनसुनी कहानियां, जानें किसने की थी रेखा से बदसलूकी?

 

 

प्रमुख खबरें

लंबे और घने बालों के लिए चमत्कार है कम नहीं यह नुस्खा! हेयर्स में अप्लाई करें नारियल तेल और प्याज का रस, पाएं मजबूत बाल

United States: ट्रंप ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम को स्थगित किया

Pete Davidson अब बन गए हैं डैडी कूल, Elsie Hewitt के साथ किया अपनी नन्ही परी का स्वागत

भारत जर्सी पहन बहरीन में खेले पाक खिलाड़ी उबैदुल्लाह, पाक कबड्डी महासंघ की आपात बैठक, नियमों के उल्लंघन पर एक्शन तय