बॉम्बे की बत्ती गुल! अमिताभ बच्चन से लेकर कोहली तक ने किया लोगों से ये अपील

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 12, 2020

मुंबई।मुंबई में सोमवार को ग्रिड में गड़बड़ी के चलते बड़े हिस्से में बिजली गुल होने से आम जन-जीवन ठप हो गया, जिसके बाद अभिनेता अमिताभ बच्चन,फिल्मकार कुणाल कोहली समेत फिल्म जगत से जुड़ी कई हस्तियों ने शहर के निवासियों से धैर्य रखने रखने की अपील की। महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने कहा कि महाराष्ट्र राज्य बिजली ट्रांसमिशन कंपनी के 400 किलोवाट के कालवा-पाडगा केन्द्र में मरम्मत के काम के दौरान दो नंबर सर्किट में तकनीकी गड़बड़ी आ गई है।

इसे भी पढ़ें: अपने गैंग के साथ मुंबई की सड़कों पर साइकिल चलाने निकले रणबीर कपूर, देखें पूरा वीडियो

राउत ने ट्वीट किया कि कालवा-पडगा ट्रांसमिशन लाइन में गड़बड़ी होने से ठाणे, पालघर और नवी मुंबई में बिजली चली गई। उन्होंने लिखा, इसके बाद, मुंबई-ठाणे और मुंबई उपनगर में बिजली चली गई। लगभग एक घंटे में बिजली आ जाएगी। इस बीच, बच्चन ने बिजली जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, पूरे शहर में बिजली चली गई है...किसी तरह यह संदेश भेज पाया...धैर्य रखें सब ठीक हो जाएगा। कोहली ने भी अपने सोशल मीडिया फॉलोवरों से कहा कि घबराएं नहीं। उन्होंने ट्वीट किया, बिजली चली गई है, धैर्य रखें। मुंबई में बिजली की कोई किल्लत नहीं है। फजल ने ट्वीट किया, बॉम्बे की बत्ती गुल। फोन की चार्जिंग खत्म हो रही है। कौर ने लिखा, अरे बिजली! तुम कब आओगी? दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर और संगीतकार अरमान मलिक ने भी बिजली गुल होने पर चिंता व्यक्त की।

प्रमुख खबरें

Horoscope 06 December 2025 Aaj Ka Rashifal: सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें आज का राशिफल

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई