फैंस की दीवानगी! Mahindra Thar पर लिख डाले अमिताभ बच्चन के डायलॉग; आनंद महिंद्रा भी हुए Impress

By निधि अविनाश | Oct 28, 2021

अमिताभ बच्चन के फैंस कितने है इसका अंदाजा लगाना तो काफी मुश्किल है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे फैंस से मिला रहे है जिसने अमिताभ बच्चन की दिवानगी की मिसाल पेश की है। इस समय सोशल मीडिया पर महिंद्रा थार की तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें अमिताभ की तस्वीरें समेत उनके फिल्मों के डॉयलाग्स की फोटो लगी हुई है। इन तस्वीरों को देखकर महिंद्रा एंड महिंद्रा के मालिक आनंद महिंद्रा भी काफी प्रभावित हुए।

इसे भी पढ़ें: परिवार को बिना बताए करने जा रहे हैं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इटली में शादी?

आंनद महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि फैन @anuragchirimar, जिसने @SrBachchan के साथ अपने फैन मोमेंट के लिए @Mahindra_Thar को चुना। उसनें अमिताभ की फिल्मों के पुराने डॉयलाग्स की याद दिला दी।"  थार कार के मालिक अनुराग चिरीमार ने अमिताभ बच्चन से मुलाकात की थी। बता दें कि अमिताभ ने अनुराग के साथ तस्वीरें भी क्लिक कराई और कार के डैशबोर्ड पर भी हस्ताक्षर किए। इसकी तस्वीरें अमिताभ बच्चन ने भी शेयर की और लिखा कि, "उन्होंने अपनी पूरी कार को मेरी फिल्मों के डॉयलाग से रंग दी ... और उनकी शर्ट पर मेरी फिल्मों के सभी नाम हैं ... जब आप दरवाजा खोलते हैं कार साउंड सिस्टम मेरे डायलॉग्स बजाना शुरू कर देता है।" 

प्रमुख खबरें

Bengaluru के रामनगर में एक व्यक्ति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या की, बाद में आत्महत्या की

Banda में मोटरसाइकिलों की टक्कर में सड़क पर गिरे दो युवकों की ट्रक से कुचलकर मौत

Prabhasakshi NewsRoom: SHANTI विधेयक के जरिये परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में भारत ने लगाई सामरिक छलांग, दुश्मन देखते रह गये

मुझे मुख्यमंत्री की धमकियों से कोई फर्क नहीं पड़ता: Gaurav Gogoi