By रेनू तिवारी | Apr 11, 2020
लीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachcha) ने हाल ही में जो अपने ब्लॉग पर लिखा उसे पढ़कर फैंस को उनकी सेहत की चिंता सताने लगी है। सदी के महानायक ने अपने ब्लॉग पर अपनी सेहत से जुड़ी कुछ बातों को शेयर किया है। इस ब्लॉग से पहले भी बीग भी ने अपनी सेहत को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था उन्होंने इससे पहले 2015 में, यूनिसेफ के एक जागरूकता वीडियो में खुलासा किया था कि उनका लिवर क्षतिग्रस्त है और वह 25 प्रतिशत तक जीवित हैं। इस बार अभिताभ ने अपनी कमजोर हो रही आंखों के बारे में कहा है। देखिए बिग बी ने ब्लॉग में क्या लिखा-
अमिताभ की आंखों में जो दिक्कत है उसे लेकर वह खुद भी चिंता में हैं। अपने ब्लॉग में अपनी आखों की समस्या के बारे में बातते हुए उन्होंने घर पर जो उनकी मां आंखों के लिए इलाज किया करती थी उसका भी जिक्र किया है।
अमिताभ बच्चन 77 साल के हो गये हैं। वह अपनी सेहत का काफी ध्यान रखते है। इसका अंदाजा आप इससे भी लगा सकते हैं कि अभी अमिताभ की चार फिल्में बैक-टू-बैक आने वाली हैं। जल्द ही बिग-बी हमें फिल्म गुलाबों-सिताबों, ब्रह्मास्त्र, झुंड और चेहरे में नजर आने वाले हैं। इससे पहले भी अमिताभ ने अपनी दिन-पर दिन बिगड़ती सेहत के बारे में अपने ब्लॉग पर लिखा था। उस दौरान बुखार ज्यादा हो जाने के कारण अमिताभ 3 दिन अस्पताल में भर्ती भी हुए थे। डॉक्टर की सलाह के बाद वह घर आ गये थे। इस समय अमिताभ बच्चन अपने घर पर आइसोलेशन में हैं।