पशुओं पर क्रूरता पर फिल्म की सह निर्माता होंगी एमी जैकसन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 29, 2017

मुंबई। अभिनेत्री एमी जैकसन पशुओं पर क्रूरता को लेकर जागरूकता फैलाने वाली एक लघु फिल्म की सह निर्माता होने के साथ ही उसमें दिखेंगी भी। एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि अभिनेत्री ने अपने एक दोस्त के साथ एक लघु फिल्म की सह निर्माता बनने का फैसला किया है। साथ ही में वह फिल्म में दिखेंगी भी। यह फिल्म जानवरों पर क्रूरता को लेकर जागरूकता फैलाएगी और इसे कैसे रोका जाए यह बताएगी।

एमी ने कहा, ‘‘हम जल्दी फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। मैं भी इसका हिस्सा होंगी, लेकिन मैं फिल्म में अभिनय नहीं करूंगी। मैं फिल्म बनाने के अपनी अनुभव के बारे में बोलूंगी। इसमें कुछ असल कहानियां होंगी। मेरा मानना है कि पशुओं पर क्रूरता एक गंभीर मुद्दा है और यह अहम है कि इस पर और चर्चा हो।''

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh: नाबालिग सौतेली बेटी से दुष्कर्म के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

Gautam Buddha Nagar में धारा 163 लागू, नव वर्ष पर सुरक्षा के मद्देनजर तैनात होगा भारी पुलिस बल

Germany के एक बैंक में लाखों यूरो की संपत्ति की चोरी

Delhi Airport पर एक यात्री की जींस के अंदर छिपाकर रखा गया लगभग 200 ग्राम सोना जब्त