तमिलनाडु के गांव में मिली भद्र काली की प्राचीन प्रतिमा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 26, 2017

डिंडिगुल (तमिलनाडु)। जिले के इराविमंगलम गांव में नदी क्षेत्र से ‘भद्र काली’ की एक प्राचीन प्रतिमा निकाली गई है। पुरातत्वविद् वी. नारायणमूर्ति ने बताया कि खूबसूरत नक्काशी वाली पत्थर की यह प्रतिमा करीब एक हजार साल पुरानी है। यह प्रतिमा 100 सेंटीमीटर लंबी और 137 सेंटीमीटर चौड़ी है।

 

उन्होंने बताया कि देवी पत्थर के एक खंड पर बैठी हुई हैं जिसमें उनका बायां पांव ‘असुर’ के ऊपर है और दायां पांव पालथी मार कर बैठने की अवस्था में है। मूर्ति के एक हाथ में एक खोपड़ी पकड़ी हुई है और सिर पर मुकुट भी है।

 

प्रतिमा के दाएं हाथ में त्रिशूल है। अन्य हाथों में अन्य सामान हैं। पुरातत्वविद् ने बताया, “शिल्पकार ने बहुत खूबसूरती से प्रतिमा के चेहरे पर क्रोध का भाव प्रदर्शित किया है, जो बेहद स्वाभाविक लगता है।”

प्रमुख खबरें

लंबे और घने बालों के लिए चमत्कार है कम नहीं यह नुस्खा! हेयर्स में अप्लाई करें नारियल तेल और प्याज का रस, पाएं मजबूत बाल

United States: ट्रंप ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम को स्थगित किया

Pete Davidson अब बन गए हैं डैडी कूल, Elsie Hewitt के साथ किया अपनी नन्ही परी का स्वागत

भारत जर्सी पहन बहरीन में खेले पाक खिलाड़ी उबैदुल्लाह, पाक कबड्डी महासंघ की आपात बैठक, नियमों के उल्लंघन पर एक्शन तय