अंडमान-निकोबार में कोविड-19 का नहीं आया कोई नया मामला, कुल संक्रमितों की संख्या 4,924 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 28, 2020

पोर्ट ब्लेयर। अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 12 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,924 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को इस बारे में बताया। अधिकारी ने बताया कि संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान के दौरान इन नए मामलों की पुष्टि हुई। 

इसे भी पढ़ें: अंडमान-निकोबार में कोविड-19 का नहीं आया कोई नया मामला, कुल संक्रमितों की संख्या 4,912 है

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से नौ और लोगों के ठीक होने से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4,798 हो गयी है। अधिकारी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में वर्तमान में 64 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि संक्रमण से अब तक 62 लोग दम तोड़ चुके हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 1,76,895 नमूनों की जांच हुई है और संक्रमण दर 2.78 प्रतिशत है।

प्रमुख खबरें

Prajwal Revanna Scandal: पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने पूरे घटनाक्रम पर पहली बार दी प्रतिक्रिया, प्रज्वल रेवन्ना के विदेश भाग जाने पर क्या कहा?

Jammu and Kashmir : आतंकियों के हमले में जान गंवाने वाले ग्राम रक्षा गार्ड को सुपुर्द-ए-खाक किया गया

कश्मीर में भले ही बीजेपी चुनाव नहीं लड़ रही है लेकिन फिर क्यों हो रही चर्चा, उमर अब्दुल्ला ने बताया

Bihar: सारण से रोहिणी आचार्य ने किया नामांकन, लालू भी रहे मौजूद, तेजस्वी का नीतीश पर वार