इंग्लैंड क्रिकेट और जेम्स एंडरसन ने किया भारतीय तिरंगे का अपमान, सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स

By अनुराग गुप्ता | Aug 27, 2020

नयी दिल्ली। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में वो कारनामा कर दिखाया जो अभी तक कोई भी तेज गेंदबाज नहीं कर सका है। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए टेस्ट सीरीज में 30 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी जेम्स ने इतिहास रच दिया। इस दौरान उन्होंने अपने टेस्ट कॅरियर के 600 विकेट पूरे कर लिए। इसी के साथ वह 600 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए।

इसे भी पढ़ें: टेस्ट में 600 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने जेम्स एंडरसन, कहा- 700 तक पहुंच सकता हूं 

वहीं, जेम्स एंडरसन सर्वाधिक विकेट लेने वाले टेस्ट गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान पर आ गए। उनसे पहले 800 विकेट के साथ मुथैया मुरलीधरन पहले स्थान पर, 708 विकेट के साथ शेन वार्न दूसरे स्थान पर जबकि 619 विकेट के साथ अनिल कुंबले तीसरे पायदान पर मौजूद हैं लेकिन ये तीनों स्पिनर है।

600 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बनने वाले जेम्स एंडरसन को खूब सारी बधाईयां मिली। हालांकि, इसी मौके पर जेम्स एंडरसन और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड विवादों में आ गया। दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट ने एक ग्राफिक्स के जरिए जेम्स एंडरसन को बधाई दी। ग्राफिक्स में कई देश के झंडे दिखाई दे रहे हैं, जिन पर जेम्स एंडरसन खड़े नजर आ रहे है। जिन झंडों में जेम्स खड़े हैं उनमें भारतीय ध्वज तिरंगा भी शामिल है।

इसे भी पढ़ें: संन्यास की अटकलों को खारिज करते हुए बोले जेम्स एंडरसन, मैं अधिक समय तक खेलना चाहता हूं 

इंग्लैंड क्रिकेट के इस ग्राफिक्स की वजह से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया और कुछ यूजर्स ने बीसीसीआई और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को टैग कर कार्रवाई की मांग करने लगे। जबकि कुछ यूजर्स ने कहा कि जेम्स एंडरसन ने भारतीय ध्वज का अपमान किया है, उन्हें तुरंत ही माफी मांगनी चाहिए।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana