आंध्र प्रदेश एक जनवरी 2026 को ‘क्वांटम वैली’ राष्ट्र को समर्पित करेगा: मुख्यमंत्री नायडू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 02, 2025

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को कहा कि राज्य एक जनवरी, 2026 को ‘‘क्वांटम वैली’’ राष्ट्र को समर्पित करेगा। मुख्यमंत्री ने उंडावल्ली स्थित अपने आवास पर इंटरनेशनल बिजनेस मशीन कॉर्पोरेशन (आईबीएम), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और एलएंडटी के साथ समझौतों पर हस्ताक्षर किए, जिसका उद्देश्य अमरावती में भारत का ‘‘सबसे उन्नत और अपनी तरह का पहला क्वांटम वैली टेक पार्क’’ स्थापित करना है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘भारत के तकनीकी भविष्य की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने आज घोषणा की कि राज्य की अग्रणी क्वांटम वैली एक जनवरी, 2026 को राष्ट्र को समर्पित की जाएगी।’’

क्वांटम वैली टेक पार्क का संचालन आईबीएम के अत्याधुनिक ‘‘156-क्यूबिट क्वांटम सिस्टम टू’’ द्वारा किया जाएगा, जो देश में स्थापित होने वाला सबसे बड़ा ‘‘क्वांटम कंप्यूटिंग सिस्टम’’ बन सकता है।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील