Andhra Pradesh: लाल चंदन के लट्ठे चोरी करने के मामलें में आठ लोग गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 29, 2023

चित्तूर। आंध्र प्रदेश पुलिस ने चित्तूर जिले में सोमवार को आधा टन वजन के लाल चंदन के 16 लट्ठे जब्त किए गए और इस सिलसिले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। दो वाहन भी जब्त किए गए हैं। तिरुपति शेषचलम वन से लाल चंदन के लट्ठे अवैध रूप से ले जाने की सूचना मिलने पर बंगरूपालय पुलिस ने महासमुद्रम टोल गेट के चित्तूर-पालमनेर मार्ग पर निगरानी शुरू की। पुलिस की ओर से सोमवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, वाहनों को तलाशी के लिए रोका जा रहा था तथी बेंगलुरु जा रही दो कारों की तलाश के दौरान उसमें से ‘‘ पुलिस को लाल चंदन के 16 लट्ठे मिले।’’

इसे भी पढ़ें: Delhi Girl Murder: केजरीवाल ने घटना को बताया दुखद, बोले- LG साहब, कानून व्यवस्था आपकी ज़िम्मेदारी, कुछ कीजिए

पुलिस ने कर्नाटक के कट्टीजेनहल्ली के इमरान की पहचान मामले में मुख्य आरोपी के तौर पर की है, जो अभी फरार है। हालांकि पुलिस कर्नाटक और तमिलनाडु के आठ लोगों अब्दुल रहिमन (26), के. महेंद्रन (35), आर. कलियप्पन (42), पी. महादेवन (36), जी. सिवन (45), आर. चिन्ना थम्बी (62), एम. शिव शंकर (30) और के. रवि (36) को पकड़ने में कामयाब रही। इमरान के अलावा, तमिलनाडु के पांच और आरोपी वेंकटेश, सुंदरमूर्ति, वसीम, वेदी और दुरई फरार भी हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar