LokSabha Elections 2024: सपा के नाराज विधायक मनोज पांडेय भी हो गये भाजपाई

By संजय सक्सेना | May 17, 2024

लखनऊ। समाजवादी पार्टी से नाराज चल रहे उसके विधायक मनोज पांडेय ने अभी तक तो पार्टी से दूरी बना रखी थी,और अब लोकसभा चुनाव के बीच पांडेय ने समाजवादी पार्टी एक बार फिर झटका दिया है है। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और के रायबरेली ऊंचाहार से विधायक मनोज पांडे ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। गृह मंत्री अमित शाह ने 17 मई को उन्हें रैली में पार्टी में ज्वाइन करवाया।

इसे भी पढ़ें: हम महिलाओं को लखपति बनायेंगे, बीजेपी शोर मचायेगी तो दो लाख कर देंगेः राहुल गांधी

गौरतलब हो, समाजवादी पार्टी के नेता डॉ. मनोज कुमार पांडेय को विधानसभा चुनाव में हराने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत लगाई, लेकिन मनोज पांडेय ने जीत दर्ज कर यह साबित कर दिया कि जनता के बीच उनकी पकड़ कितनी मजबूत है। राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग और मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा देकर सपा से दूरी बनाई। दो माह बाद 12 मई को चुनाव प्रचार के लिए जिले में आए गृहमंत्री अमित शाह डॉ. मनोज पांडेय के घर पहुंचे और लंच किया था, जिससकी राजनैतिक गलियारों में खूब चर्चा हुई थी। गृहमंत्री से चर्चा के बाद सपा विधायक मनोज कुमार पांडेय के भाजपा का दामन थाम थामने से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह की राह आसान हो सकती है।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत