इस बार मोदी सरकार को झुका कर ही मानेंगे अन्ना हजारे, बनाया नया प्लान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 04, 2018

रालेगण सिद्धि। लोकपाल की नियुक्ति तथा किसानों के लिए पेंशन सहित अपनी अन्य मांगों के समर्थन में सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे आगामी दो अक्तूबर से भूख हड़ताल पर जायेंगे। एक बयान में कहा गया है कि हजारे ने किसानों को दुर्दशा से उबारने के लिए स्वामीनाथन आयोग की सिफरिशों को लागू करने की मांग की है। किसान पिछले कुछ सालों से जबरदस्त आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे हैं। इसमें कहा गया है कि बार-बार आग्रह के बावजूद सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया।

अन्ना के एक सहयोगी ने बताया कि उन्होंने देश के प्रत्येक किसान के लिए पांच हजार रूपये प्रति माह पेंशन की मांग की है। रिश्वत के खिलाफ अभियान चला चुके 80 वर्षीय अन्ना महात्मा गांधी जयंती के दिन अपने गांव से इस भूख हड़ताल की शुरूआत करेंगे। अन्ना अपनी मांगों के समर्थन में इस साल मार्च में भी दिल्ली में भूख हड़ताल पर बैठे थे जिसे सरकार के आश्वासन के बाद वापस ले लिया था।

 

प्रमुख खबरें

Amethi-Raebareli: गांधी परिवार के गढ़ को बचाने में कांग्रेस ने झोंकी पूरी ताकत, इन दो दिग्गजों को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

Pakistan ने चूड़ियां नहीं पहन रखी है, फारूक अब्दुल्ला की चेतावनी- भारत ने PoK पर नजर डाली तो एटम बम गिरेगा

Bihar: चुनाव के बीच अनंत सिंह को मिल गई 15 दिनों की पैरोल, ललन सिंह के लिए किया प्रचार, तेजस्वी का JDU पर वार

भारत और घाना के बीच हुई सहमति, अब दोनों देश कर सकेंगे यूपीआई ट्रांसफर