ईरान में कोरोना वायरस से एक और मौत, दस नए मामले सामने आए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 22, 2020

तेहरान। ईरान में कोरोना वायरस के दस नये मामलों में शनिवार को एक और व्यक्ति की मौत हो गई जिससे इस्लामी गणराज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या पांच हो गई जबकि इस विषाणु से 28 लोग प्रभावित हैं।स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता कियानौश जहानपौर ने सरकारी टेलीविजन पर बताया, ‘‘सीओवीआईडी- 19 के दस नए मामले सामने आए हैं। इससे एक व्यक्ति की मौत भी हो गई।’’

इसे भी पढ़ें: ईरान चुनाव परिणाम: रूढ़िवादियों की बढ़त का दावा

ईरान में सीओवीआईडी- 19 का पहला मामला बुधवार को सामने आया जब अधिकारियों ने बताया कि कॉम शहर में दो बुजुर्गों की मौत हो गई। पश्चिम एशिया में कोरोना वायरस से मौत की पहली बार पुष्टि हुई। जहानपौर ने कहा कि उसके बाद से ईरान ने 785 संदिग्ध मामलों की जांच की।

इसे भी पढ़ें: ईरान के राष्ट्रपति ने कहा- इस्लामिक क्रांति को अमेरिका ने कभी नहीं स्वीकारा

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अधिकतर मामले या तो कॉम शहर के हैं या कॉम से दूसरे शहरों में आने- जाने वाले लोगों के हैं।’’ईरान में कोरोना वायरस से मौत की खबर की घोषणा के बाद पड़ोसी देश इराक ने बृहस्पतिवार को वहां से आने-जाने पर प्रतिबंध जारी कर दिया।

 

 

 

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana